Sanjeev Sanyal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर सान्याल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भगवान राम के भजन ‘वो जो केसरी के लाल’ पर नाचते नजर आ रहे हैं.
Sanjeev Sanyal का वीडियो वायरल
आर्थिक सलाहकार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वायरल वीडियो में सान्याल भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. वो भगवान राम को समर्पित भजन ‘वो जो केसरी के लाल’ पर झूम रहे हैं. लोगों को उनका ये उत्साही अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में सान्याल अपनी पेशेवर छवि से काफी अलग नजर आ रहे हैं.
Imagine being the guy who helps the PM run the economy, cosplays as a 10th-century shipbuilder, rewrites history textbooks… and then break dances on Ram bhajans.
Yeah, that’s @sanjeevsanyal 🙇🏻 pic.twitter.com/RAQBdvioT4
— Prateek (@poignantPrateek) August 22, 2025
तारीफ में यूजर ने लिखी ये बात
प्रतीक नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “सोचिए, आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था चलाने में मदद करता है, 10वीं सदी के जहाज निर्माता का रोल निभाता है, इतिहास की किताबों को फिर से लिखता है और फिर राम भजनों पर ब्रेक डांस करता है. हां, यही संजीव सान्याल हैं.”
सान्याल ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, इस पर संजीव सान्याल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि स्वराज्य कॉन्क्लेव में मेरे नाचने का छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो गया. मैं चाय पीने के लिए प्रवेश कक्ष की ओर जा रहा था, तभी मेरी मुलाकात गलियारे में नाच रहे एक समूह से हुई. मैं लगभग 30 सेकंड के लिए उनके साथ शामिल हुआ, लेकिन मुझे अंदाज़ा नहीं था कि यह इतना लोकप्रिय हो जाएगा !!! ”