अमेरिका से तनाव के बीच पीएम मोदी-पुतिन का स्वागत करेंगे जिनपिंग, कहा- हमारे संबंध स्थिर…

Must Read

India-China : देश के प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी चीन दौरे पर जाएंगे. चीन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन मोदी के साथ-साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल होंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शिखर सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने एक बयान में कहा कि उन्‍होंने रूस और चीन के संबंध दुनिया में सबसे ज्यादा स्थिर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग खुद पीएम मोदी और पुतिन का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

भारत-अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति

जानकारी देते हुए बता दें कि वर्तमान समय में भारत और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति है. माना जा रहा है कि भारत के रूस से तेल खरीदने से डोनाल्ड ट्रंप को दिक्कत है. इसी कारण से ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगाया है. ऐसे में इस मामले को लेकर रूस ने कहा था कि भारत पर टैरिफ लगाना ट्रंप का गलत फैसला है. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान इस सम्‍मेलन से पहले जिनपिंग ने कहा कि ”हमारे संबंध सबसे स्थिर और परिपक्व हैं. यह हमारे लिए रणनीतिक रूप से काफी अहम है.”

पीएम मोदी चीन से पहले जाएंगे जापान

बता दें कि 28 अगस्त से 1 सितंबर तक पीएम मोदी जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह जापान में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन की 25वीं बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी की जापान और चीन यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि “प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे.” इसके साथ ही शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मध्य एशिया, दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के कई बड़े नेता भी भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें :- शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण पर धोखाधड़ी का मुकदमा, कार का प्रचार कर मुसीबत में फंसे सेलिब्रिटी

Latest News

12 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This