‘MP की महिलाएं सबसे ज्यादा शराबी…’, जीतू पटवारी के विवादित बयान पर भड़के BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jitu Patwari On Women: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जीतू पटवारी का बयान न केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की महिला विरोधी कुत्सित मानसिकता का एक अशोभनीय उदाहरण है.

Jitu Patwari का बयान महिलाओं का अपमान 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा, “विकास और संविधान विरोधी कांग्रेस का चेहरा कितना महिला विरोधी है, इसका एक अत्यंत निंदनीय उदाहरण मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान से सामने आया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिकांश महिलाएं शराब पीती हैं और सर्वाधिक शराब पीती हैं. यह बयान न केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की महिला विरोधी कुत्सित मानसिकता का एक अशोभनीय उदाहरण है.”

कांग्रेस महिला विरोधी सोच को उजागर करती रही है

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस की सोच महिलाओं के बारे में क्या है, यह तो स्वयं कांग्रेस के नेता भी जानते हैं. चाहे पूर्व कांग्रेस की नेता रहीं राधिका खेड़ा हों या प्रियंका चतुर्वेदी हों, इनके अनुभव तो आज पब्लिक डोमेन में हैं और इससे पूर्व भी कांग्रेस के अनेक नेता महिलाओं के विरुद्ध अत्यंत अशोभनीय टिप्पणियां कर चुके हैं. चाहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का महिलाओं के बारे में अशोभनीय बयान हो या धारीवाल का यह दावा कि राजस्थान में रेप इसलिए होते हैं क्योंकि यह ‘मर्दों वाला प्रदेश’ है, कांग्रेस बार-बार अपनी महिला विरोधी सोच को उजागर करती रही है.”

हुबली-धारवाड़ मामले का भी किया जिक्र

सुधांशु त्रिवेदी ने कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ मामले का भी (Jitu Patwari On Women) जिक्र किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता की बेटी नेहा हीरामत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कर्नाटक के गृहमंत्री का बयान था कि यह ‘दोस्ती का मामला’ था. उन्होंने कहा, “मैं जीतू पटवारी से कहना चाहूंगा कि मध्य प्रदेश वह राज्य है जिसने भाजपा के शासनकाल में सबसे पहले महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. मध्य प्रदेश में लोकल बॉडीज में 50 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया और वहां पर देवी अहिल्याबाई के ही नाम से महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी एक योजना समर्पित रूप से काम कर रही है.”

ये भी पढ़ें- PM Surya Ghar Scheme: रील बनाइए, कैश इनाम पाइए – सरकार का खास कॉन्टेस्ट शुरू

Latest News

गाजीपुर: रिश्तों की मिठास में डूबे सीएम योगी, संघ प्रचारक श्रीराम जी की माताजी से लिया आशीर्वाद

Ghazipur: शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर जनपद के जखनिया क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम...

More Articles Like This