Sambhal Accident: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो नाबालिगों सहित तीन की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

संभलः सोमवार की देर रात यूपी से संभल में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो नाबालिगों सहित तीन दोस्तों की मौत हो गई. यह दुर्घटना गुन्नौर कोतवाली के समीप मेरठ–बदायूं हाईवे पर हुई.

ढाबा पर काम करते थे हादसे का शिकार हुए लड़के

मिली जानकारी के मुताबिक, रेहान (18 वर्ष) पुत्र अलहानूर निवासी राजपुरा अपने साथी अरमान (16) पुत्र कल्लू और हरनेम (16 वर्ष) पुत्र हाशिम दोनों निवासी नदाल थाना सहसवान जिला बदायूं के साथ गुन्नौर के नेहरू चौक के नजदीक एक ढाबे पर काम करते थे. काम खत्म होने के बाद तीनों रात लगभग 1:30 बजे ढाबे से तीनों गुन्नौर नगर में किसी काम से जा रहे थे. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे.

मेरठ-बदायूं हाईवे पर हुई दुर्घटना

तीनों अभी मेरठ–बदायूं हाईवे पर पीलीकोठी के सामने पहुंचे तो अंधेरे की वजह से पहले से खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौक पर पहुंच गई. तत्काल तीनों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. परिवार के लोग रोते—िलखते अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

PM मोदी ने की हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है....

More Articles Like This