स्वास्थ्य मंत्री PC में जवाब देते ही हुई बेहोश, सामने आई ये बड़ी वजह…?

Must Read

Sweden: स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेट लैन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़ीं. इस चौंकाने वाली घटना से हॉल में बैठे कई और मंत्री व पत्रकार अवाक रह गए. उस वक्त लैन स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की लीडर एब्बा बुश के साथ खड़ी होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं. पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हुआ जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

कुछ पल के लिए खो बैठीं होश

उस दौरान लैन एक अधिकारी की बात सुन रही थी, तभी अचानक वह झुक गईं, पारदर्शी लेक्चर्न पर गिर पड़ीं और फर्श पर धड़ाम से गिर गईं. कुछ पल के लिए होश खो बैठीं. एब्बा बुश ने फौरन लैन के पास पहुंचकर उन्हें पलटा, जबकि दूसरे अधिकारी और पत्रकार भी मदद के लिए दौड़े. गवर्नमेंट सिक्योरिटी वाले ने उन्हें उठाया. थोड़ी देर बाद लैन वापस ब्रीफिंग में लौटीं. पत्रकारों को बताया कि उनका ब्लड शुगर लेवल अचानक गिर गया था. उन्होंने कहा कि ये कोई आम मंगलवार नहीं था और ब्लड शुगर ड्रॉप होने पर ऐसा हो जाता है.

मेडिकल मदद मिली या नहीं?

लैन फिर से कमरे से बाहर गईं, लेकिन बिना किसी गंभीर चोट के रिकवर हो गईं. ये साफ नहीं हो पाया कि उन्हें मेडिकल मदद मिली या नहीं? इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई और क्यू एंड ए सेशन कैंसल कर दिया गया. अको अंकारबर्ग जोहानसन ने इस्तीफे के बाद ही सोमवार को एलिसाबेट लैन को हेल्थ मिनिस्टर बनाया गया था. जोहानसन तीन साल से इस पद पर थीं और 1986 से क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी हुई थीं. लैन खुद लंबे समय से इसी पार्टी की मेंबर हैं. 2019 से वो गोटेनबर्ग में म्यूनिसिपल काउंसलर रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें. 12 महीने में ही इस सरकार पर गिरी गाज, 1 साल में 4 बार बदले प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति की कुर्सी भी…

 

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This