Poland: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग कहीं विश्व युद्ध में न बदल जाए. ऐसा इसलिए कि यूक्रेन की तरफ जा रहा रूसी ड्रोन अचानक NATO देश पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुस गया था. इस घटना से पूरे यूरोप में हडकंप मच गया. हालांकि, पोलैंड की सेना ने रूस के इस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. बीते दिनों पॉलिश राष्ट्रपति करोल नवरोकी ने भी चेतावनी जारी की थी कि रूस, पोलैंड पर हमला कर सकता है. इन्हीं सब वजहों से ही विश्व युद्ध की आहट होने लगी है.
रूसी ड्रोन पोलैंड की तरफ बढ़ रहा है…
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने खुद इस घटना की पुष्टि की है. बुधवार सुबह यूक्रेन ने पोलैंड के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि रूसी ड्रोन एयरस्पेस का उल्लंघन करते हुए पोलैंड के शहर जमोस्क की तरफ बढ़ रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि रूस ईरानी ‘शहीद’ ड्रोन को पोलैंड में भेज रहा है. इसे महज एक हादसा नहीं कहा जा सकता हैए क्योंकि एक- दो नहीं बल्कि कम से कम 8 ड्रोन पोलैंड की तरफ गए हैं.
घटना के बाद पोलैंड की सेना भी अलर्ट
पोलैंड की सेना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी बॉर्डर पर हमले किए हैं, जो सीधा पोलैंड से लगता है. इस घटना के बाद पोलैंड की सेना भी अलर्ट पर है. सेना ने सभी लड़ाकू विमानों और एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है. पोलैंड की सेना के अनुसार पॉलिश (पोलैंड) एयरक्राफ्ट आसमान में उड़ान भर रहे हैं. वहीं एयर डिफेंस सिस्टम और रडारों को भी एक्टिव कर दिया गया है.
सही नहीं है राष्ट्रपति पुतिन के इरादे
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पोलैंड ने अभी तक इस हमले से जुड़ी कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की है. पॉलिश राष्ट्रपति करोल नवरोकी के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन के इरादे सही नहीं है. हम उनपर भरोसा नहीं कर सकते हैं. बेशक हम हमेशा शांति चाहते हैं, लेकिन हमें लग रहा है कि पुतिन अन्य देशों पर भी हमले की तैयारी कर रहे हैं. पोलैंड NATO का सदस्य है. ऐसे में रूसी ड्रोन की एंट्री के बाद नाटो भी सक्रिय हो गया है. नाटो ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें इस मसले पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.
इसे भी पढ़ें. नेपाल के बाद फ्रांस में मचा बवाल, सैकड़ों लोग उतरे सड़कों पर, कई जगह आगजनी और तोड़फोड़