नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने आगामी त्योहारी सीजन में एनसीआर को दहलाने की साजिश को नाकाम करते पांच आतंकवादियों को दबोच लिया. पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से इन आतंकवादियों को दबोचा है.
आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला कुछ सामान भी बरामद किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि गिरफ्तार आतंकियों में से दो दिल्ली से, एक मध्य प्रदेश से, एक हैदराबाद से और एक रांची से पकड़ा गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को पुलिस ने दो आतंकियों को रांची और दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अशरफ दानिश उर्फ अशहर दानिश और आफताब आतंकी मॉड्यूल गजवा-ए-हिंद के लिए मुस्लिम युवाओं को जिहादी बनाते थे और देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियां करने के लिए तैयार करते थे.
फंदे में आए आतंकियों के तार पाकिस्तानी आतंकी संगठन व खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े होने के सुबूत मिले हैं. इस आधार पर आठ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे स्पेशल सेल, एनआईए व आइबी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.