Mexico City Gas Tanker Explosion: मेक्सिको सिटी से भीषण हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक प्रमुख राजमार्ग पर एक गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट से लोगों में अफरा-तफरी के बीच दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और व 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस घटना की जानकारी मेक्सिको सिटी की मेयर ने जानकारी दी है.
सिटी मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया
मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने इस घटना को इमरजेंसी के तौर पर बताया. उन्होंने बताया कि टैंकर में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद 18 वाहन जल गए. वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सिटी मेयर का कहना है कि इस घटना की जांच अधिकारियों को सौंप दी गई है. हालांकि, शुरुआती स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि हाईवे पर ट्रक के पलटने के बाद विस्फोट हुआ.