चीन में ऑटोमोबाइल उत्पादन और बिक्री पहली बार 2 करोड़ के पार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चाइना ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अगस्त के बीच चीन में ऑटोमोबाइल उत्पादन और बिक्री दोनों ही पहली बार 2 करोड़ की संख्या को पार कर गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस आठ महीने की अवधि में चीन में कुल 2 करोड़ 10 लाख 51 हजार वाहन बनाए गए, जबकि 2 करोड़ 11 लाख 28 हजार वाहनों की बिक्री हुई. यह आंकड़े पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 12.7% और 12.6% की बढ़त को दर्शाते हैं.

इस दौरान, नए ऊर्जा वाहनों (New Energy Vehicles) का उत्पादन 96 लाख 25 हजार और बिक्री 96 लाख 20 हजार तक पहुंच गई, जो कि साल-दर-साल क्रमशः 37.3% और 36.7% की उल्लेखनीय वृद्धि है. नए ऊर्जा वाहनों की हिस्सेदारी कुल वाहनों की बिक्री में 45.5% रही.

निर्यात के मामले में भी चीन ने शानदार प्रदर्शन किया. जनवरी से अगस्त तक कुल 42 लाख 92 हजार वाहनों का निर्यात हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि से 13.7% अधिक है. इनमें 15 लाख 32 हजार नए ऊर्जा वाहन शामिल थे, जिनका निर्यात पिछले साल की तुलना में 87.3% की तेज़ बढ़त दिखाता है.

Latest News

6 से 8 तक के छात्र के सिलेबस में जोड़ा गया आयुर्वेद, दिनचर्या और स्वास्थ्य के सिद्धांत सीखेंगे बच्चे

Ayurveda Education : भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद अब स्कूलों के साइंस सिलेबस का हिस्सा बनेगी. प्राप्‍त जानकारी...

More Articles Like This