MPPSC PCS 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, देवांशु शिवहरे ने किया टॉप, वेबसाइट पर जाकर देखें अपना रिजल्ट

Must Read

Delhi: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC PCS Final 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. देवांशु शिवहरे ने पहला स्थान प्राप्त कर परीक्षा में टॉप किया है, जबकि ऋषव अवस्थी दूसरे और अंकित तीसरे टॉपर बने हैं. इस सूची में टॉप 13 में 5 महिलाएं शामिल हैं. एमपीपीएससी की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

फाइनल रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी

रिजल्ट एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है. एमपीपीएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी. कुल 110 पदों के लिए हुए इस पेपर में तीन हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी बैठे थे. आयोग ने अभी 87 प्रतिशत पदों पर सूची जारी की है. फिलहाल 13 प्रतिशत पदों को होल्ड पर रखा गया है. कुल 110 पदों पर भर्ती होनी थी मगर, फिलहाल 96 पदों पर ही चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

जो अभ्यर्थी MPPSC PCS Final 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.

-पीसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर विजिट करें.

-इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.

-अब “Written Exam Result (Main)” लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा.

-रिजल्ट देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें.

टॉपर्स लिस्ट

1-  देवांशु शिवहरे 2- ऋषव अवस्थी 3- अंकित 4- शुभम 5- हर्षिता दवे 6- रुचि जाट 7- नम्रता जैन 8- गिरराज परिहार 9- स्वर्णा दीवान 10- विक्रमदेव सरयम 11- शिवानी सिरमचे 12- जतिन ठाकुर 13- हिमांशु सोनी

इसे भी पढ़ें. मंदसौर: CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लगी, बड़ा हादसा होते-होते बचा

Latest News

2025 में हैजा की चपेट में 31 देश, डब्ल्यूएचओ ने जाहिर की चिंता, कहा- लगातार बढ़ रहा प्रकोप

WHO report: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से शनिवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस...

More Articles Like This