US-India relations: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में आई दरार का जिक्र करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ लगाना आसान काम नहीं है क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है.
एक इंटरव्यू के दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सख्ती का क्या मतलब है, तो उन्होंने कहा कि देखिए, भारत उनका सबसे बड़ा ग्राहक था. मैंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं. यह आसान काम नहीं है. यह एक बड़ी बात है, जिसके वजह से दोनों देशों के बीच मतभेद पैदा होते हैं. लेकिन मैं ये पहले ही कर चुका हूं. मैंने बहुत कुछ किया है.
ट्रंप ने फिर से दोहराया भारत-पाकिस्तान सीजफायर का दावा
हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि याद रखिए कि यह हमारी समस्या से कहीं ज़्यादा यूरोप की समस्या है. इसके अलावा, उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में कई वैश्विक संघर्षों को सुलझाने के अपने दावों को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि मैंने सात युद्ध सुलझाए हैं. मैंने कई युद्ध सुलझाए हैं, जिनमें भारत-पाकिस्तान युद्ध भी शामिल हैं, लेकिन बड़े युद्ध, जिनमें से कुछ अनसुलझे थे, जैसे कांगो और रवांडा. मैंने उन्हें सुलझाया. यह 31 सालों से चल रहा था, लाखों लोग मारे गए.
कई अनसुलझे युद्ध सुलझाए: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मैंने ऐसे युद्ध सुलझाए जो अनसुलझे थे. इस बीच, भारत ने रूसी कच्चे तेल की खरीद का बचाव करते हुए ज़ोर देकर कहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाज़ार की गतिशीलता से निर्देशित होती है. वहीं, इससे पहले अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने संकेत दिया था कि जैसे ही नई दिल्ली रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देगा, भारत के साथ व्यापार समझौता आगे बढ़ सकता है.
इसे भी पढें:-मणिपुर वो मणि है, जो पूरे नॉर्थ-ईस्ट की बढ़ाएगा चमक, चूड़ाचांदपुर कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी