PM Modi ने दी इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं, एम विश्वेश्वरैया को अर्पित की श्रद्धांजलि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

National Engineers Day: हर साल 15 सितंबर को इंजीनियरों के योगदान और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन को सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. एम. विश्वेश्वरैया देश के बुनियादी ढाँचे के विकास में योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं. इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम ने दी Engineers Day की शुभकामनाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “आज, इंजीनियर्स दिवस पर, मैं सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिनकी प्रतिभा ने भारत के इंजीनियरिंग परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. मैं उन सभी इंजीनियरों को हार्दिक बधाई देता हूँ जो अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प के माध्यम से नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. हमारे इंजीनियर एक विकसित भारत के निर्माण के सामूहिक प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे.”

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री (National Engineers Day) अमित शाह ने लिखा, “सभी इंजीनियरों को #EngineersDay की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपकी दूरदर्शिता, नवाचार और समर्पण भारत को तकनीकी प्रगति के शिखर पर तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर, मैं उस महान इंजीनियर को नमन करता हूँ जिन्होंने हमें इस परिवर्तनकारी पथ पर अग्रसर किया.”

ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज पूर्णिया में एयरपोर्ट सहित 36,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

 

Latest News

GST परिषद की 56वीं बैठक: भारत में संरचनात्मक सुधार, दरों का युक्तिकरण और व्यापार सुगमता के लिए मील का पत्थर

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक भारत की राजकोषीय नीति परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित...

More Articles Like This