Bihar News: बिहार से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को यहां मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक के पास हाजीपुर-मुजफ्फरपुर डाउन लाइन पर दो युवतियों का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि शायद किसी ट्रेन की जद में आने से दोनो की मौत हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
एक बैंक में अधिकारी और दूसरी थी क्लर्क
पुलिस की छानबीन में मृतक युवतियों की पहचान आपस में सगी बहनों के रूप में हुई. ये दोनों पटना जिले के दानापुर की रहने वाली बताई गई हैं. पुलिस को मौके से उनका बैग, लैपटॉप, मोबाइल फोन और नाश्ते का टिफिन मिला है. जानकारी के मुताबिक, बड़ी बहन स्वाति कुमारी (27 वर्ष) केनरा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थीं, जबकि छोटी बहन सुरुचि (25 वर्ष) एसबीआई में क्लर्क के पद पर कार्यरत थीं. एक बहन केनरा बैंक की अधिकारी और दूसरी स्टेट बैंक में क्लर्क थीं. बैंक अधिकारी के पति रक्षा मंत्रालय दिल्ली में अधिकारी हैं. उन्हीं के कॉल से महिला की पहचान हुई.
रोज ट्रेन से ड्यूटी करने आती-जाती थीं दोनों बहनें
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें रोजाना दानापुर से मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन से ड्यूटी करने आती-जाती थीं. जानकारी के अनुसार, स्वाति की शादी इसी वर्ष फरवरी में मधुबनी जिले में हुई थी. उनके पति दिल्ली में डिफेंस विभाग में पदस्थापित हैं. घटना स्थल पर जांच के दौरान एक बहन के कान में इयरफोन लगा मिला. हादसे के करीब आधे घंटे बाद स्वाति के मोबाइल पर उनके पति का कॉल आया. फोन पुलिस ने रिसीव किया और इसके बाद दोनों की पहचान हो सकी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.