60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में Raj Kundra से पूछताछ, अगले हफ्ते फिर होना होगा पेश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raj Kundra: 60 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के एक मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए तलब किया गया.

Raj Kundra से की गई पूछताछ

मुंबई पुलिस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की कथित धोखाधड़ी के मामले में जांच जारी है. आर्थिक अपराध शाखा ने राज कुंद्रा को समन भेजा था और उनसे पूछताछ की गई. उनका बयान दर्ज कर लिया गया है और उन्हें अगले सप्ताह दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.”

क्या है आरोप

मामले में कारोबारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मिलकर उन्हें 60 करोड़ रुपए का चूना लगाया. उनका दावा है कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच राज कुंद्रा को बिजनेस एक्सपेंशन के नाम पर पैसे दिए थे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये रकम बिजनेस में नहीं, बल्कि कपल ने निजी खर्चों में इस्तेमाल की. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

शिल्पा शेट्टी ने दिया बयान

इस बीच शिल्पा शेट्टी को लेकर एक नई चर्चा शुरू हुई. कहा जा रहा है कि उनका बांद्रा स्थित रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन’ बंद होने वाला है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं. हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने इस पर तुरंत सफाई देते हुए आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, “नहीं, मैं बैस्टियन को बंद नहीं कर रही हूं. मुझे बहुत सारे कॉल्स आए, लेकिन ये सिर्फ अफवाहें हैं.” उन्होंने आगे बताया कि वे बैस्टियन के जरिए दो नए रेस्टोरेंट लॉन्च करने जा रही हैं, जिसमें से एक ‘अम्माकाई’ है, जिनमें शुद्ध दक्षिण भारतीय मैंगलोरियन खाना परोसा जाएगा और दूसरा ‘बैस्टियन बीच क्लब’ है, जो जुहू में खुलेगा. नए रेस्टोरेंट लॉन्च करने का मकसद लोगों को नए फ्लेवर्स और अनुभव देना है.

ये भी पढ़ें- ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च, शो में सलमान खान और आमिर खान भी होंगे गेस्ट

Latest News

इजरायली सेना का गाजा सिटी में बड़ा हमला, हमास के बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने की तैयारी

Gaza: इजरायली सेना (IDF) ने गाजा सिटी में बड़ा हमला किया है. इसके साथ ही हमास के बुनियादी ढांचे...

More Articles Like This