पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर महिलाओं को दिया खास तोहफा, बच्चों को भी मिलेगा…

Must Read

PM Modi : आज प्रधानमंत्री का (17 सितंबर) 75वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्‍होंने देशभर की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बता दें कि देश में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई है, जोकि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए 1 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगेंगे.

पूरी योजना

पीएम मोदी ने आज अपने जन्‍मदिन के मौके पर महिलाओं व किशोरियों के लिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि पूरे देश में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ पोषण सेवाओं को मजबूती देने के लिए ये ऐतिहासिक स्कीम लॉन्च की जा रही है. बता दें कि अभियान महिला और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संयुक्त रूप से संचालित करेंगे.

1 लाख से अधिक लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर

पीएम मोदी का कहना है कि पूरे देशभर में इस अभियान के तहत 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. प्राप्‍त जानकारी कके अनुसार इन शिविरों में महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ यानी गायनेकॉलोजिस्ट रहेंगी, बच्चों के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट रहेंगे और इसके साथ साथ दांतों के डॉक्टर भी शिविर में रहेंगे.

इन शिविरों में होगी ये सुविधाएं

उन्‍होंने ये भी कहा कि जन्‍म के बाद जिन बच्चों का टीकाकरण पूरा नहीं हो पाया है उन्हें इन शिविरों के माध्‍यम से पूरा किया जाएगा. इतना ही नही बल्कि किशोरियों में एनीमिया की स्क्रीनिंग के साथ उसका ट्रीटमेंट होगा. इसके साथ ही मानसिक रूप से बीमार लोगों का भी इलाज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- PM Modi Birthday: ‘मैं चाय वाला हूं, मैं ही चाय पिलाऊंगा’, आखिर पीएम मोदी ने किसे पिलाई चाय

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This