यूरोप के कई हवाई अड्डों पर बड़ा साइबर हमला, लंदन और बर्लिन समेत कई जगहों की…

Must Read

Cyber Attack : वर्तमान समय में यूरोप के कई देशों के हवाई अड्डों पर बड़े साइबर हमले की खबर सामने आ रही है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस हमले की खबर से बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स, ब्रिटिश की राजधानी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के साथ और भी कई जगह की सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं. बता दें कि इनमें से कुछ उड़ाने रद्द कर दी गई और कुछ देरी से हुई है. इतना ही नही बल्कि इस साइबर हमले ने चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम को संचालित करने वाले सेवा प्रदाता को निशाना बनाया.

साइबर हमले से यूरोपीय हवाई अड्डे पर हुए हमले

मीडिया रिपोर्ट के पुष्टि के दौरान इस हमले के कारण उनके स्वचालित सिस्टम बंद हो गए, जिससे केवल मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग संभव हो सकी. इस मामले को लेकर एयरपोर्ट का कहना है कि “19 सितंबर की रात हमारे सेवा प्रदाता पर साइबर हमला हुआ, जो कि चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम के लिए जिम्मेदार है. उन्‍होंने ये भी का कि यह हमला कई यूरोपीय हवाई अड्डों को प्रभावित करता है, जिनमें ब्रुसेल्स एयरपोर्ट भी शामिल है.”

समस्या का समाधान ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे एक्सपर्ट

जानकारी देते हुए एयरपोर्ट ने बताया कि सेवा प्रदाता इस समस्या को हल करने में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इसके साथ ही यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अपनी एयरलाइन से जांच लें. ऐसे में इस खबर से सामने आने के बाद लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट ने कहा कि कई एयरलाइनों को चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम प्रदान करने वाला Collins Aerospace तकनीकी समस्या का सामना कर रहा है. इस दौरान प्रस्‍थान कर रहे यात्रियों को देरी हो सकती है.”

“सिस्टम प्रदाता” के तकनीकी दोष के वजह से समस्‍या

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, बर्लिन एयरपोर्ट ने भी चेक-इन पर लंबी प्रतीक्षा का उल्लेख करने के साथ बताया कि यह समस्या यूरोप में एक “सिस्टम प्रदाता” के तकनीकी दोष के कारण है. ऐसे में उन्‍होंने जानकारी देते हुए ये भी कहा कि समस्या के जल्दी समाधान के लिए टीम काम कर रही है. अधिकारियों और एयरलाइनों ने सेवाओं के पूर्ण बहाल होने का कोई समय सीमा नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें :- सऊदी अरब को हथियार देगा पाकिस्तान, परमाणु को बताया अम्ब्रेला

Latest News

10वें CAT सम्मेलन को CJI बी. आर. गवई ने किया संबोधन, कहा- ‘धन से नहीं, न्याय और स्वतंत्रता के प्रेम से संचालित होनी चाहिए...

CJI BR Gavai 10th All India Conference of CAT:  CJI बीआर गवई ने 10वें अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण...

More Articles Like This