Weather Update: भारत में अब मानसून धीरे-धीरे पीछे हटने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की हालिया जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर तक मानसून पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों से विदा ले चुका है. अनुमान है कि आगामी दो-तीन दिनों में शेष इलाकों से भी इसकी पूर्ण विदाई हो जाएगी.
दिल्ली-NCR में गर्मी की हल्की लहर
Delhi-NCR में आज मौसम मुख्य रूप से साफ रहने वाला है. अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की संभावना है. हवा की गति शाम और रात के समय पश्चिम दिशा से 15 किलोमीटर प्रति घंटा से कम रहने की आशंका है, जिससे हल्की गर्मी और उमस महसूस हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, 26 सितंबर को भी राजधानी में यही स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, 27 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की उम्मीद
यूपी में लंबे समय से बारिश न होने के चलते तापमान में वृद्धि और उमस में इजाफा दर्ज किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, 26 सितंबर के आसपास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो सकता है, जिससे पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. हालांकि, फिलहाल राज्य के किसी हिस्से में भारी वर्षा की चेतावनी जारी नहीं की गई है, परंतु मौसम में आंशिक बदलाव संभावित है.
उत्तराखंड में शुष्क मौसम और हल्की बौछारें
सूरज ने मानसून के रुकते ही उत्तराखंड में तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. देहरादून में दिन उमस भरी गर्मी वाला रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में मानसून की गति धीमी पड़ गई है, जिसका असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि देहरादून समेत सात जिलों में हल्की बौछार होने की संभावना है.
यह भी पढ़े: भूकंप के झटकों से कांपी इस देश की धरती, लोगों में भय, जाने कितनी रही तीव्रता