Bihar Election: कब घोषित होगी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख? सामने आया बड़ा अपडेट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Assembly Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां लगातार जारी हैं. सभी राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है और प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन अक्टूबर के आखिर या फिर नवंबर की शुरुआत में हो सकता है, लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से इस चुनाव की तारीख कब घोषित की जा सकती है? इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

मुख्य सचिव को निर्वाचन आयोग ने लिखा पत्र

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि उसके बाद ही चुनाव की तिथि की औपचारिक घोषणा की जाएगी. अनुमान है कि बिहार चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद हो सकती है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर के आखिर या नवंबर के महीने की शुरुआत में आयोजित हो सकते हैं.

क्या लिखा निर्वाचन आयोग ने पत्र में?

बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की तरफ से राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित विभिन्न अधिकारियों को स्थानांतरण/पदस्थापन से जुड़ा एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र में लिखा है, “उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र (छायाप्रति संलग्न) का कृपया संदर्भ किया जाए जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त दिशा-निदेश का अनुपालन प्रतिवेदन दिनांक 05.10.2025 तक विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. अतः अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग से पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन से संबंधित दिशा-निर्देश के अनुपालन हेतु सभी संबंधित को निदेशित करने की कृपा की जाए.”

Latest News

भारत के आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर ने 2025 की तीसरी तिमाही में किया मजबूत प्रदर्शन

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों के बीच भी भारत के आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर ने 2025 की तीसरी...

More Articles Like This