कुरुक्षेत्र में हादसा: दो कारों की टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Accident In Kurukshetra: हरियाणा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा  कुरुक्षेत्र में आज सुबह हुआ. तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर पिंडारसी व घराडसी गांव के बीच सोमवार की सुबह तेज रफ्तार क्रेटा और स्विफ्ट कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

माता के जागरण से लौट रहे थे कार सवार

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. कार टक्कर में कार इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई थी कि खिड़की को काटकर पुलिस ने शवों को निकाला. बताया गया है कि हादसे का शिकार लोग माता के जागरण से लौट रहे थे और यमुनानगर के रहने वाले थे.

मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल

मृतकों की पहचान चालक प्रवीण पुत्र स्वराज वासी बूबका, पवन पुत्र बालकिशन, राजेंद्र पुत्र बालकिशन, उर्मिला पत्नी पवन और सुमन पत्नी सजंय के रूप में हुई. घायलों में वंशिका (18 वर्ष) यमुनानगर, संतोष (45) पत्नी धर्मपाल वासी पपनावा, लीला देवी (52) पत्नी रिशिपाल निवासी पपनावा, ऋषि पाल (55) पुत्र कर्म सिंह निवासी पपनावा और प्रवीण (40 वर्ष)  पुत्र जीता राम निवासी पपनावा का इलाज आनंद अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

Apple का भारत में मैन्युफैक्चरिंग विस्तार: 45 कंपनियां और 3.5 लाख जॉब, यहां बनता है 5 में से एक iPhone

कभी केवल अमेरिका और चीन में उत्पादन के लिए पहचाने जाने वाला Apple अब भारत में अपनी मौजूदगी को...

More Articles Like This