ज्वाइनिंग के दो दिन बाद ही भारतीय युवती को नौकरी से निकाला, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा!

Must Read

New Delhi: जर्मनी में ज्वाइनिंग के दो दिन बाद ही नौकरी से निकाले पर भारतीय युवती काजल टेकवानी का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद उसका अनुभव सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इसे भारतीय युवाओं के लिए चेतावनी माना है. काजल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि बर्लिन से म्यूनिख शिफ्ट होकर एक स्टार्टअप कंपनी में इंटर्नशिप शुरू की थी लेकिन केवल दो दिन बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.

शुरुआत में खुश नजर आई कंपनी

काजल का कहना है कि उन्होंने कई इंटरव्यू राउंड पास किए, दिए गए टास्क पूरे किए और अन्य ऑफर ठुकराकर इस कंपनी को ज्वाइन किया. शुरुआत में कंपनी खुश नजर आई और रहने की जगह भी उपलब्ध कराई, लेकिन दूसरे ही दिन हालात बदल गए. कंपनी के फाउंडर ने उनके रवैये और जज्बे पर सवाल उठाए और उसी शाम उन्हें नौकरी से हटा दिया.

काजल को निकालने के पीछे कंपनी ने बताई वजह

काजल ने बताया कि वे पहले रिमोट काम कर रही थीं और 1 सितंबर को म्यूनिख शिफ्ट हुईं. पहले दिन ऑफिस का माहौल अच्छा था, लेकिन दूसरे दिन आंख में इंफेक्शन के कारण कुछ मिनट देर से पहुंचीं. टीम को पहले ही जानकारी देने के बावजूद उसी दिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया. वहीं काजल को निकालने के पीछे कंपनी ने वजह बताई. कहा कि वह टीम में फिट नहीं थी. ज्यादा अनुभव की उम्मीद और समय की पाबंदी की कमी है. काजल का कहना है कि अगर यह सब समस्या थी तो इंटरव्यू के दौरान ही साफ हो जाना चाहिए था.

भारतीय युवाओं के लिए चेतावनी

कई यूजर्स ने इसे भारतीय युवाओं के लिए चेतावनी माना है. वहीं कुछ ने कहा कि स्टार्टअप्स में स्थिरता कम होती है. कुछ लोगों ने इसे जर्मनी में बढ़ते जेनोफोबिया से जोड़ा है जबकि अन्य ने कहा कि इसे केवल पॉलिसी से जोड़ना सही नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें. Bihar Polls 2025: बिहार में SIR के तहत वोटर लिस्ट जारी, इस तरह चेक कर सकते हैं अपना नाम

Latest News

Pawan Singh ने BJP ज्वाइन करते ही विपक्षी दलों पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

भोजपुरी सिनेमा में अपनी आवाज और अभिनय से पावर स्टार की पहचान बनाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) ने...

More Articles Like This