ऋषिकेश की यात्रा पर निकले रजनीकांत, एक्टिंग से लिया ब्रेक

Must Read

Superstar Rajinikanth : इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर पहाड़ों में समय बिता रहे हैं. बता दें कि उन्‍होंने कुछ दिनों से काम से ब्रेक लेकर आध्यात्मिक जर्नी के लिए गए है. इसके साथ ही वो अपनी सेहत का भी अच्‍छे से ध्‍यान रख रहे हैं. ऐसे में पहाड़ो के बीच समय बिताने के दौरान ऋषिकेश से उनकी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वो सड़क किनारे पत्तल पर खड़े होकर खाना खाते नजर आ रहे हैं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने वहां के वेशभूषा धारण कर धोती-कुर्ता पहना है. ऐसे में उनका ये सादगी से भरा जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और साथ ही रजनीकांत ने गंगा आरती भी की. बता दें कि इसके साथ ही उनकी एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो कुछ लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं.

इस मूवी में दिखेंगे रजनीकांत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कुछ ही समय रजनीकांत को फिल्म जेलर 2 में देखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, उनकी यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी. ऐसे में बताया जा रहा है कि फिल्म की कुछ शूटिंग हो गई है और कुछ होनी बाकी है. इस दौरान कुछ ही समय पहले रजनीकांत को फिल्म कुली में देखा गया था. हालांकि, इस फिल्‍म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्‍छे रिस्पॉन्स मिले थे. इसके साथ ही अब सेम प्रोडेक्शन हाउस ही जेलर 2 को भी प्रोड्यूस कर रहा है. बता दें कि रजनीकांत के हेल्‍थ को ध्‍यान में रखते हुए इस फिल्‍म की शूटिंग की जा रही है.

फैंस इस फिल्म का बेसब्री से कर रहे इंतजार

जानकारी देते हुए बता दें कि जेलर 2 में रजनीकांत, मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स नजर आएंगे और अनिरुद्ध फिल्म का म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग केलर और गोवा में होनी है. ऐसे में रजनीकांत के फिल्‍म जेलर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि जेलर ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. ऐसे में अब फैंस जेलर 2 की रिलीज को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. रजनीकांत 74 साल के हैं और काम को लेकर काफी सीरियस रहते हैं.

इसे भी पढ़ें :- Bihar Election 2025: खत्म हुआ इंतजार, आज होगा बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान

Latest News

“न्यूज रूम नहीं, मोबाइल है हथियार”, भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव में CMD उपेंद्र राय ने छात्रों को बताई सोशल मीडिया की ताकत

Bharat Express Bihar Conclave: बिहार में चुनावी आहट के बीच सियासी तापमान पूरी तरह चढ़ चुका है. जहां सत्ता...

More Articles Like This