एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट IMC के 9वें संस्करण का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 8 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे, दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें संस्करण का भव्य उद्घाटन करेंगे. यह इवेंट एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी सम्मेलन माना जाता है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस वर्ष का विषय है “इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म”, जो भारत में जारी डिजिटल क्रांति और वैश्विक तकनीकी नेतृत्व की दिशा में उसके प्रयासों को दर्शाता है.

आईएएमसी 2025 में भविष्य की तकनीकों पर दिया जाएगा खास ध्यान

इस मेगा इवेंट का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इसका मकसद भारत की डिजिटल क्षमताओं और तकनीकी विकास को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है. आईएएमसी 2025 में 6जी, क्वांटम कम्युनिकेशन, ऑप्टिकल नेटवर्क, सेमीकंडक्टर्स और साइबर फ्रॉड रोकथाम जैसे भविष्य की तकनीकों पर खास ध्यान दिया जाएगा. ये विषय भारत की डिजिटल संप्रभुता, सुरक्षा और तकनीकी आत्मनिर्भरता को मजबूत बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

विश्व स्तर पर बड़ा आकर्षण बना यह सम्मेलन

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में इस बार टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम क्षेत्र की 400 से अधिक प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी. कार्यक्रम में 7,000 से अधिक वैश्विक प्रतिनिधि और 1.5 लाख से अधिक विजिटर्स के शामिल होने की संभावना है. यह सम्मेलन विश्व स्तर पर बड़ा आकर्षण बन गया है, जिसमें 150 से अधिक देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस आयोजन के दौरान 5G/6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट मोबिलिटी, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों से जुड़ी 1,600 से अधिक नई तकनीकी उपयोगिताएं प्रदर्शित की जाएंगी.

100 से अधिक टेक्नोलॉजी सत्र किए जाएंगे आयोजित

इसके साथ ही 100 से अधिक टेक्नोलॉजी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 800 से अधिक वक्ता अपनी विशेषज्ञ राय साझा करेंगे. इस वर्ष IMC 2025 में जापान, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, आयरलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देशों से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा ले रहे हैं. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 भारत की डिजिटल क्षमता, वैज्ञानिक सोच और वैश्विक तकनीकी नेतृत्व को दर्शाने का एक बड़ा मंच है. इस आयोजन में 5जी, 6जी, एआई, आईओटी, ग्रीन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक उपयोग का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही कई सारे मोबाइल निर्माता भी नए मोबाइल मॉडल को शोकेस कर सकते हैं.

Latest News

हिमाचल में भीषण हादसा: बस पर गिरीं चट्टानें, मलबे में दबीं सवारियां, 15 शव निकाले गए

Himachal Bus Accident: मंगलवार की देर शाम हिमाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया. भारी बारिश के बीच...

More Articles Like This