Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा की सफ़ाई कर्मियों द्वारा की जा रही समाज की सेवा वंदनीय है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इनके लिए सफ़ाई मित्र की संज्ञा दी है पर ये मित्र से बढ़कर परिवार के अंग की तरह है। परिवार में माँ अपने बच्चों की एवं घर की साफ़ सफ़ाई को देखती है और सफ़ाई मित्र पूरे समाज के लिए ममत्व भाव से साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था करते हैं।
डॉ शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के मन में समाज के इस वर्ग के लिए कितना अधिक सम्मान है इसे जनता ने कुभ के समय देखा था जब उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों के चरण धोए थे। किसी समय में उपेक्षित रहने वाले इस वर्ग को मान सम्मान देने का काम वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है।
सांसद ने कहा कि पिछली सरकार के समय उपमुख्यमंत्री के नाते बंगले में रहने का अवसर था पर मैंने अपने पुराने घर में ही रहने का निर्णय किया क्योंकि वहाँ के पड़ोस में वाल्मीकि और धानुक समाज के सफाई कर्मचारी लोगों के आवास है। महापौर रहते हुए भी समाज के इस वर्ग को करीब से जाना है। उन्होंने कहा की अपने महापौर के कार्यकाल के दौरान ही राजधानी में वाल्मीकि उपवन, वाल्मीकि प्रेरणा स्थल, पेपर बिन कॉलोनी में बाल्मीकि पार्क व मूर्ति स्थापना ,वाल्मीकि द्वार, अक्षय लाल बाल्मीकि प्रतिमा, लालबाग में वाल्मीकि जी की प्रतिमा के ऊपर छतरी आदि की भी स्थापना कराई थी। आज समाज के इस वर्ग और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मध्य एक भरोसे का सेतु बन चुका है।


