इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, अमेरिका को चुनौती दे सकता है ईरान: पीएम नेतन्याहू

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Israel-US Weapon: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिससे पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है. उन्‍होंने कहा है कि इजरायल, अमेरिका को दुनिया का सबसे खतरनाक और उन्नत हथियार देता है, जो किसी भी अन्य महाशक्ति के पास नहीं हैं. हमने ऐसी तकनीकें विकसित की हैं, जो सिर्फ हमारे पास हैं और हम उन्हें अमेरिका के साथ साझा करते हैं.”

हालांकि इस दौरान नेतन्याहू ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह किस हथियार या रक्षा तकनीक के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन उनका यह बयान दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके अलावा, नेतन्याहू ने ईरान की बढ़ती परमाणु क्षमताओं पर चिंता जताते हुए कहा कि वो अब ऐसी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (ICBM) बना रहा है, जो न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, बोस्टन और मियामी जैसे अमेरिकी शहरों को निशाना बना सकती हैं.

अमेरिका की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है ईरान

इजरायली प्रधानमंत्री के मुताबिक, ”ईरान 8,000 किलोमीटर तक वार करने वाली मिसाइलें बना चुका है. ऐसे में वो 3,000 किलोमीटर और जोड़ लें तो वे अमेरिका के पूर्वी तट तक पहुंच सकते हैं, जो वास्‍तव में एक बड़ा खतरा है.” ईरान की यह क्षमता न सिर्फ मध्य पूर्व, बल्कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी चुनौती बन सकती है.

किसी भी अमेरिकी शहर को ब्लैकमेल कर सकता 

बेंजामिन नेतन्याहू का मानना है कि ईरान अब किसी भी अमेरिकी शहर को ब्लैकमेल कर सकता है. आप उन लोगों की परमाणु बंदूक के नीचे नहीं रहना चाहेंगे जो अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं.”

अमेरिका-इजरायल के बीच मजबूत हुए रिश्‍ते

वहीं, अमेरिका और इजरायल के रिश्‍ते को लेकर नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों बीच रक्षा सहयोग पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है. दोनों देश अब मिलकर ऐसे आक्रामक और रणनीतिक हथियार विकसित कर रहे हैं, जो किसी भी सुपरपावर के पास नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ”दुनिया के सबसे उन्नत हथियार इजरायल ने बनाए हैं और हमने उन्हें अमेरिका के साथ साझा किया है. यह साझेदारी सिर्फ सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि भविष्य की रक्षा तकनीक को आकार देने के लिए है.”

अमेरिका के साथ ‘AI’ आधारित हथियार साझा करेगा इजरायल

रक्षा विश्लेषकों का मानना है कि नेतन्याहू जिस “अत्याधुनिक हथियार” की बात कर रहे हैं, वह संभवतः कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और ड्रोन नेटवर्क पर आधारित हो सकता है. बता दें कि इजरायल पहले ही अपने Iron Beam लेजर रक्षा सिस्टम और AI-युक्त मिसाइल डिफेंस को लेकर दुनिया में चर्चा में है. इसके साथ ही अमेरिका और इजरायल के बीच पहले से Iron Dome और David’s Sling जैसी संयुक्त परियोजनाएं चल रही हैं, जो अब अगले स्तर की तकनीक में तब्दील हो रही हैं. हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि क्या यह नया हथियार रक्षा प्रणाली है, साइबर हथियार है या परमाणु तकनीक से जुड़ा है.

इसे भी पढें:-तालिबान के विदेश मंत्री के भारत दौरे से बौखलाया पाकिस्तान, काबुल में किया एयरस्ट्राइक, TTP चीफ को मार गिराने का दावा

Latest News

11 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This