चीनी राज्य डाक ब्यूरो के अनुसार, पेइचिंग समयानुसार 11 अक्टूबर 2025 तक, देशभर में एक्सप्रेस डिलीवरी की कुल मात्रा 150 अरब पार कर चुकी है. यह आंकड़ा वर्ष 2024 के लिए तय किए गए 150 अरब के लक्ष्य से 37 दिन पहले ही प्राप्त हो गया, जो चीन के डिलीवरी बाजार की तेज वृद्धि को दर्शाता है. चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी उद्योग में बुद्धिमानी और विविध विकास को बढ़ाया जा रहा है, जो ऑनलाइन उपभोग को बढ़ाने में प्रभावी रूप से सहायता कर रहा है.
एक्सप्रेस डिलीवरी की कुल मात्रा में 30% से अधिक की वृद्धि
वर्ष 2025 की शुरुआत से चीन ने मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में शहर-स्तरीय वितरण केंद्रों, काउंटी-स्तरीय वितरण केंद्रों और टाउनशिप सेवा स्टेशनों के मानकीकरण निर्माण में तेजी लाकर अपनी एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा क्षमताओं को व्यापक रूप से बढ़ाया है. वर्ष 2025 के पहले आठ महीनों में, चीन के शानक्सी प्रांत, शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश, क्वेइचो प्रांत और छिंगहाई प्रांत में एक्सप्रेस डिलीवरी की कुल मात्रा में 30% से अधिक की वृद्धि हुई.
चीन का एक्सप्रेस डिलीवरी बाजार लगातार कर रहा विस्तार
चीनी राज्य डाक ब्यूरो के विकास अनुसंधान केंद्र के रणनीतिक योजना अनुसंधान विभाग के निदेशक ल्यू च्यांग ने बताया कि वर्ष 2025 की शुरुआत से ही चीन का एक्सप्रेस डिलीवरी बाजार लगातार विस्तार कर रहा है. चीनी एक्सप्रेस डिलीवरी उद्योग अपनी सेवा गुणवत्ता को बेहतर बनाने और नई उच्च गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में तेजी लाने पर फोकस कर रहा है. तकनीकी नवाचार के मार्गदर्शन पर, चीनी एक्सप्रेस डिलीवरी उद्योग ने ऑनलाइन उपभोग की जीवन शक्ति को जारी करने में कुशलतापूर्वक समर्थन किया है.
यह भी पढ़े: कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामलाः Sresan Pharma कंपनी से जुड़े परिसरों पर ED की छापेमारी