पटनाः पटना से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां सिविल कोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे अफरा-तफरी मच गई. गुरुवार की सुबह रजिस्ट्रार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में आरडीएक्स और आईईडी विस्फोटक लगाए गए हैं. ईमेल मिलते ही प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई. तुरंत कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.
धमकी की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई. टीमों ने कोर्ट के हर हिस्से में जांच की. अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. जांच पूरी होने तक कोर्ट परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है. धमकी भरा ईमेल सिविल कोर्ट के आधिकारिक पते पर भेजा गया था. साइबर सेल इस ईमेल की तकनीकी जांच में जुटा है, ताकि प्रेषक की पहचान करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
पूर्व में भी मिली थी धमकी
मालूम हो कि इससे पहले 29 अगस्त को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल कोर्ट को भेजा गया था. उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन धमकी झूठी निकली थी. अभी तक उस मामले में आरोपी की पहचान भी नहीं हो पाई थी कि धमकी भरा दूसरा ईमेल आया है. इससे पहले अगस्त 2025 और जनवरी 2024 में भी पटना काईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.