Bihar Election: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौर पर पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद दानापुर में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि बिहार के दानापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता आस्था का सम्मान करने वाली एनडीए सरकार के साथ है.
राजद और कांग्रेस में सिर्फ परिवार कल्याण है. हमारा परिवार आप सब लोग हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है, बल्कि एक साझी विरासत है. एक आत्मा का संबंध है, एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है. यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है, जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है. उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस में सिर्फ परिवार कल्याण है. हमारा परिवार आप सब लोग हैं. उत्तर प्रदेश में माफिया तो जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं. राजद के सहयोगी सपा वाले वहां पर इस अराजकता को फैलाते थे. आज उनकी क्या दुर्गति हो रही है? यह सब आप जानते हैं.
सीएम योगी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की भी तारीफ की
सीएम योगी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने कर दिखाया है. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, वह सब आप जानते थे. दानापुर में कार्यक्रम के बाद सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक डा. आलोक रंजन के नामांकन में शामिल होने के लिए सहरसा रवाना हो गए.