कैंसर से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में वापसी का किया ऐलान

Must Read

Australia: टेस्टिकुलर कैंसर से जूझ रहे 33 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज निक मैडिन्सन जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. 12 साल पहले भारत के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले मैडिन्‍सन 2016 के बाद से ही ऑस्‍ट्रेलिया टीम से बाहर हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उन्‍होंने अपना पिछला मैच जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ हरारे में टी20 मैच खेला था. निक मैडिन्सन ने कैंसर का खुलासा करते हुए वापसी का खुलासा किया है.

कीमोथेरेपी के प्रोसेज को अपनी जिंदगी के सबसे लंबे नौ सप्ताह बताए

अब हर कोई उनके जल्‍द ठीक होने की दुआ कर रहा है. भारत के खिलाफ 19 अक्‍टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में व्यस्त ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मैडिन्‍सन ने मई के बीच में शुरू हुई कीमोथेरेपी के प्रोसेज को अपनी जिंदगी के सबसे लंबे नौ सप्ताह बताए. एक इंटरव्‍यू में मैडिन्‍सन ने बताया कि जब मुझे पता चला कि मुझे कीमोथेरेपी करवानी होगी तो इससे निपटना बहुत कठिन था. यह मेरे पेट के लिम्फ नोड्स और फेफड़ों तक फैल गया था. यह एक ऐसा हिस्सा था जहां यह काफी डरावना था.

दूसरे या तीसरे सप्‍ताह तक झड़ गए थे मेरे सारे बाल

मैडिन्सन भी लगभग उसी समय अपनी पत्नी बियांका के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे और उनका दूसरा बच्चा वाइल्डर का जन्‍म हाल में हुआ. दूसरे या तीसरे सप्‍ताह तक मेरे सारे बाल झड़ गए थे. मैं काफी सामान्य महसूस कर रहा था. मैं साइड इफेक्ट्स से निपटने के लिए तरह-तरह के स्टेरॉयड ले रहा था, लेकिन वे मुझे रात भर जगाए रखते थे. मैं लगभग एक बजे तक सोता था, लेकिन कभी-कभी मैं सुबह 6 बजे तक जागता रहता था. मुझे यह मुश्किल लग रहा था. मैं बहुत थक गया था और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मुझे 24/7 सोना ही है.

शरीर के कई हिस्सों में फैल गई थी यह बीमारी

जुलाई में कीमोथेरेपी प्रक्रिया समाप्त होने के साथ सभी फॉर्मेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ओलिंपिक पार्क स्थित एनएसडब्ल्यू हेडक्‍वार्टर में प्रशिक्षण के लिए वापसी की. सितंबर में यह अच्छी खबर आई  कि वह कैंसर मुक्‍त हो गए हैं लेकिन मैडिन्सन ने कहा कि यह जानकर उन्हें बहुत डर लगा कि यह बीमारी कुछ ही समय में उनके शरीर के कई हिस्सों में फैल गई थी.

निक मैडिंसन का करियर

3 टेस्ट, रन: 27, एवरेज: 6.75

6 T20I, रन: 45, एवरेज: 11.25

129 प्रथम श्रेणी, रन: 7,832, एवरेज: 37.11

105 List A, रन: 3,097, एवरेज: 31.92

144 T20s, रन: 2,498, एवरेज: 20.30

इसे भी पढ़ें. इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में शामिल पहला स्वदेशी फाइटर जेट, आसमान में गरजा…

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: तुला, मीन समेत इन 2 राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 19 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This