बरेलीः शुक्रवार की देर रात यूपी के बरेली में सड़क हादसा हो गया. ईको कार और बस की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना भुता के बरहेपुर में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
तीन की मौके पर मौत, आठ गंभीर रूप से घायल
पुलिस के अनुसार, देर रात पुलिस को सूचना मिली कि, भुता के बरहेपुर में एक इको और बस में भिड़ंत हो गई है. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो ईको में 12 सवारियां थी. जिसमें से 8 लोग गंभीर रूप से घायल थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
कार का दरवाजा काटकर निकाले गए शव
तीनों लोग ईको में आगे की तरफ बैठे थे. इसलिए अंदर फंसे थे. पुलिस जब उन्हें नहीं निकाल पाई तो फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना पड़ा. टीम ने अपने विशेष उपकरणों से ईको को काटकर तीनों के शव को बाहर निकला.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में ईको चालक राकेश पुत्र विजय बहादुर (30 वर्ष), निवासी ग्राम खगडिया थाना दियोरिया जनपद पीलीभीत, गौरव पुत्र सियाराम (19 वर्ष), निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया जनपद पीलीभीत और जितेन्द्र पुत्र मनुराम (32 वर्ष), निवासी परेवातुर्रा थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत शामिल हैं. जबकि घायलों में शिव शंकर (29 वर्ष), पुत्र धर्मपाल उम्र 29 वर्ष निवासी परेवातुर्रा थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत, हरीशचन्द्र (35 वर्ष), पुत्र रामपाल, छोटेलाल (26 वर्ष). पुत्र बाबूराम, महेन्द्र (50 वर्ष), पुत्र रामबहादुर, कान्ता प्रसाद (28 वर्ष), पुत्र दुर्गा प्रसाद, नि. ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया जनपद पीलीभीत, अजय (20 वर्ष), पुत्र रामनाथ, अमित (20 वर्ष), पुत्र खेम करन, भजनलाल उर्फ बडे (22 वर्ष), पुत्र तोले, बीरपल उर्फ नन्नू (18 वर्ष), पुत्र तोले और गोधन (24 वर्ष), पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया जनपद पीलीभीत शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.