US Shutdown: अमेरिका में बीते एक अक्टूबर से ही सभी सरकारी काम बंद है, जिसका असर अब बड़े पैमाने पर स्पष्ट रूप से दिखाई भी देने लगा है. देश में चल रहे शटडाउन के वजह से अमेरिका की परमाणु हथियारों की निगरानी करने वाली एजेंसी नेशनल न्यूक्लियर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएनएसए) ने अपने 1,400 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है.
अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने बताया कि करीब 400 जरूरी कर्मचारी काम पर बने रहेंगे, बाकी के लोगों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. वहीं, ठेके पर काम कर रहे हजारों लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.
आज का दिन मुश्किल भरा
राइट ने बताया कि आज का दिन मुश्किल भरा है. हम हर किसी की नौकरी बचाने और परमाणु हथियारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है क्योंकि जरूरी कर्मचारी तैनात हैं और परमाणु भंडार पूरी तरह सुरक्षित है.
अमेरिका में शटडाउन की वजह
बता दें कि अमेरिका में चल रहे इस राजनीतिक गतिरोध की वजह स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी है. दरअसल, डेमोक्रेट की मंशा है कि इसकी व्यवस्था तय हो, जबकि रिपब्लिकन तब तक कोई बात नहीं करना चाहते जब तक सरकार दोबारा नहीं खुलती.
परमाणु संयंत्रों की जांच पर असर
देश में चल रहे इस विरोध को लेकर ऊर्जा मंत्री ने बताया कि शटडाउन की वजह से कुछ वाणिज्यिक रिएक्टरों की टेस्टिंग में देरी होगी, जिनमें छोटे और सस्ते मॉड्यूलर रिएक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें ट्रंप प्रशासन ने बढ़ावा दिया है. वहीं, डेमोक्रेट सीनेटर एड मार्की ने फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि परमाणु सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को रोकना बेहद खतरनाक है. सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जा सकती.
कर्मचारियों को नोटिस मिला
आपको बता दें कि रविवार को कर्मचारियों को जो नोटिस मिला, उसमें कहा गया है कि वे 30 दिन या उससे कम समय के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर रहेंगे. केवल वे कर्मचारी काम पर रहेंगे जो जीवन रक्षा, संपत्ति सुरक्षा या संचालन के समापन से जुड़े अहम कामों में लगे हैं.
इसे भी पढें:-फरीदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा दीपक, रोशनी ने बताई ‘वेस्ट की वेल्यू’