ट्रंप की मौजूदगी में अज्ञात व्यक्ति ने व्हाइट हाउस के सिक्योरिटी गेट में घुसा दी कार, फिर क्या हुआ?

Must Read

White House security : अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर एक व्यक्ति ने अपनी कार को जबरन सुरक्षा बैरियर से टकरा दिया. बता दें कि यह घटना रात करीब 10:37 बजे हुई. जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद तुरन्‍त बाद यूएस सीक्रेट सर्विस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. ऐसे में एक बार फिर व्हाइट हाउस की सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल उठने लगे हैं.

इस दौरान सीक्रेट सर्विस का कहना है कि उनकी यूनिफॉर्म डिवीजन ने कार की तलाशी ली और इसे सुरक्षित घोषित किया. फिलहाल ड्राइवर की पहचान और इस घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. क्‍योंकि जांच अभी भी जारी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद व्हाइट हाउस के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में स्‍पष्‍ट रूप से देखा जा रहा है कि सीक्रेट सर्विस के अधिकारी टकराई हुई कार की जांच करते और तस्वीरें खींचते नजर आ रहे हैं. ये भी बता दें कि उस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के अंदर मौजूद थे. फिलहाल इस घटना के बाद व्हाइट हाउस को लॉकडाउन करने की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन गेट की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है और ये भी कहा कि कार को हटाने तक यह बंद रहेगी.

पहले भी कई बार हो चुकी ऐसी घटनाएं

जानकारी देते हुए बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब व्हाइट हाउस के सुरक्षा गेट पर इस तरह की घटना हुई हो. पिछले साल भी इसी प्रकार की एक घटना सामने आई थी. लेकिन उस टक्‍कर मारने वाले ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था. बताया जा रहा है कि उस समय राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे. इसके साथ ही सीक्रेट सर्विस ने भी जांच के बाद स्‍पष्‍ट बताया था कि इस घटना से कोई खतरा नहीं था.

व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इतना ही नही बल्कि मई 2024 में एक अन्य घटना में एक व्यक्ति की कार व्हाइट हाउस के पास सुरक्षा बैरियर से टकराने के बाद उसकी मौत हो गई थी. उस समय भी सीक्रेट सर्विस का एक ही बयान था कि इससे कोई सार्वजनिक खतरा नहीं था. इस दौरान बार-बार एक ही घटना के सामने आने से व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

मामले की गंभीरता से जांचकर रही सीक्रेट सर्विस

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस की सुरक्षा को लेकर ये घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं, विशेष रूप से तब जब ईस्ट विंग के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है. बता दें कि इस मामले को लेकर सीक्रेट सर्विस गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही अभी तक इसे लेकर कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन एक बार फिर इस घटना ने व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को सुर्खियों में ला दिया है.

इसे भी पढ़ें :- आंखों में दिखे ये लक्षण तो हो सकते हैं दिल के बीमारी के संकेत, तुरन्त डॉक्टर से लें सलाह

Latest News

9-1-1: Nashville की फेम एक्ट्रेस इसाबेल टेट का निधन, महज 23 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा!

Isabelle Tate Death: हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. वेब सीरीज 9-1-1: Nashville की फेम एक्ट्रेस इसाबेल...

More Articles Like This