पाकिस्‍तान की कंगाली में टमाटर का तड़का, लोग बोले- ‘आह…’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Tomato Price: पाकिस्तान पहले से ही कंगाली की कगार पर खड़ा था और अब इसमें तड़का टमाटर का लगा है. ऐसे में लोग ‘वाह टमाटर’ नहीं, ‘आह टमाटर’ कहते हुए नजर आ रहे है. इस्लामाबाद से लेकर कराची और लाहौर तक टमाटर की कीमतों ने पाकिस्तानियों को लाल कर दिया है.

पाकिस्तान में फूटा महंगाई बम

टमाटर के अलावा, दूसरी अन्‍य सब्जियों की कीमते भी आसमान छू रही है. हालांकि यदि बात करें टमाटर की करें तो पहले जो 100 रुपए किलो मिल रहा था आज उसकी कीमत 700 रुपए हो गई है. वहीं, पाकिस्‍तान में टमाटर के इस बढ़ते दाम के पीछे जो वजह सामने आई है वो तो और भी चौंकाने वाली है.

दरअसल, कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल में हुई जंग के बाद सीमा बंद होने से पाकिस्तान में महंगाई बम फूटा है. मतलब जो काम गोला-बारूद नहीं कर सके वो टमाटर ने कर दिया है.

बॉर्डर पर फंसे हुए हैं ट्रक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर पर भी सब्जियों के कई ट्रक फंसे हुए हैं जिसकी वजह से मांल मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. काबुल में पाक-अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख खान जान अलोकोजाय का कहना है कि लड़ाई शुरू होने के बाद सभी व्यापार और सामानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. उन्होंने कहा कि ताजे फल, सब्जियां, खनिज, दवाइयां, गेहूं, चावल, चीनी, मांस और डेयरी उत्पाद दोनों देशों के बीच 2.3 अरब डॉलर के वार्षिक व्यापार का बड़ा हिस्सा हैं. हमारे पास रोजाना निर्यात के लिए लगभग 500 कंटेनर सब्जियां आती हैं, जो सभी खराब हो गई हैं.”

जनता त्रस्त शरीफ सरकार जंग में व्‍यस्‍त

इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में मुख्य तोरखम सीमा पर एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि सीमा के दोनों ओर लगभग 5,000 कंटेनर माल फंसा हुआ है. बाजार में पहले से ही टमाटर, सेब और अंगूर की कमी है लेकिन अब हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है. फिलहाल, पाकिस्तान में आलम ये है कि जनता त्रस्त है और शरीफ सरकार पड़ोसियों के साथ जंग में व्यस्त है.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुई जंग

बता दें कि, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में भीषण झड़पें हुई थीं.  झड़पें तब शुरू हुई थीं जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तानी एयर फोर्स ने हवाई हमले किए थे. इसके बाद पाकिस्‍तान पे दावा कि उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सरगना नूर वली महसूद मारा गिराया है, लेकिन महसूद ने खुद एक वीडियो जारी कर बताया कि वो पूरी तरह से सेफ है. इसके बाद अफगानिस्तान ने भी बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों को निशाना बनाया था.

इसे भी पढें:-तेल कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध, पुतिन ने कहा- हमारी अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

Latest News

बड़ी खबर: वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम

IND vs PAK: पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई...

More Articles Like This