Burevestnik Missile: रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह ऐलान किया कि उनके देश ने एक अद्वितीय परमाणु इंजन से लैस क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्तनिक’ का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल इतनी शक्तिशाली बताई जा रही है कि इसकी रेंज असीमित है. पुतिन ने इस परीक्षण के बाद रूसी सेना को आदेश दिया कि वह इस मिसाइल की तैनाती के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचे की तैयारी शुरू करे.
पुतिन ने बैठक में कहा…
पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित बैठक में अपने रक्षा प्रमुखों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में परमाणु बलों के अभ्यास के दौरान इस मिसाइल का परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि बुरेवेस्तनिक 15 घंटे तक हवा में रही और इस दौरान 14,000 किलोमीटर की दूरी तय की. पुतिन ने इसे रूस की सैन्य तकनीक में ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उनका कहना था कि इस मिसाइल की रेंज और क्षमता दुनिया की किसी भी मौजूदा मिसाइल रक्षा प्रणाली को चुनौती दे सकती है.
रविवार सुबह रूस के सर्वोच्च सेनापति के रूप में पुतिन ने यूक्रेन में चल रहे सैन्य अभियानों की संयुक्त कमान का भी दौरा किया. वहां उन्होंने चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल वैलेरी गेरेसिमोव और अन्य सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की. बैठक के दौरान गेरेसिमोव ने राष्ट्रपति को जानकारी दी कि यूक्रेनी मोर्चे पर रूस को रणनीतिक बढ़त मिल रही है और दो अहम दिशाओं में 10,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक घेराबंदी में आ चुके हैं.
गेरेसिमोव ने कहा…
गेरेसिमोव ने कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों की एक बड़ी इकाई, जिसमें 31 बटालियन शामिल हैं, वो रूसी नियंत्रण क्षेत्र में फंस चुकी है. उन्होंने बताया कि इस अभियान से रूस को पूर्वी यूक्रेन में निर्णायक लाभ मिला है. पुतिन ने भी इस रिपोर्ट पर संतोष जताते हुए कहा कि रूस अपनी सैन्य रणनीति को लगातार मजबूत कर रहा है. उन्होंने मिसाइल परीक्षण और यूक्रेन में जारी अभियान को रूस की सुरक्षा नीति के दो स्तंभ बताया.

