Mumbai: अमित शाह आज मत्स्य पालकों को सौंपेंगे डीप-सी फिशिंग वेसल्स की चाबी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज, 27 अक्टूबर को मुंबई के मझगांव डॉक में आयोजित एक विशेष समारोह में अत्याधुनिक गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाले जहाजों (डीप-सी फिशिंग वेसल्स) का वितरण करेंगे. यह पहल भारत के समुद्री मत्स्य पालन क्षेत्र में सहकारी संगठनों की भागीदारी और नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी उपस्थित रहेंगे.
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत यह पहल केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के संयुक्त वित्तीय सहयोग से की जा रही है. प्रत्येक जहाज की लागत लगभग 1.2 करोड़ रुपए है. इन जहाजों को सहकारी समितियों और मत्स्य पालक उत्पादक संगठनों (एफएफपीओ) को सौंपा जाएगा, ताकि वे गहरे समुद्र में मछली पकड़ने की आधुनिक तकनीक अपना सकें और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में योगदान दे सकें.
अमित शाह द्वारा लाभार्थियों को जहाजों की चाबियां सौंपना न केवल मत्स्य पालन क्षेत्र में सहकारिता आधारित विकास को नई दिशा देगा, बल्कि यह भारत की ‘नीली अर्थव्यवस्था’ को सशक्त और सतत बनाने की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगा. इस पहल का उद्देश्य भारतीय विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) और उच्च सागरों में मत्स्य संसाधनों के सतत और जिम्मेदार दोहन को बढ़ावा देना है.
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय तथा सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त कार्य समूह ने सहकारी नेतृत्व वाली गहरे समुद्र में मछली पकड़ने की परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए एक समन्वित रणनीति तैयार की है.

नई पहल से मछुआरे गहरे समुद्र में मत्स्य संसाधनों का कर सकेंगे दोहन

अब तक भारत का समुद्री मत्स्य पालन क्षेत्र मुख्यतः पारंपरिक तरीकों पर निर्भर था, जिसमें मछुआरे समुद्र तट से मात्र 40-60 समुद्री मील की दूरी तक ही जाते थे. नई पहल से अब वे लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार जैसे क्षेत्रों में भी गहरे समुद्र में मत्स्य संसाधनों का दोहन कर सकेंगे, जिससे टूना जैसी उच्च मूल्य वाली मछलियों के निर्यात में वृद्धि होगी और तटीय समुदायों की आजीविका सशक्त होगी.
मझगांव डॉक पर लॉन्च किए जा रहे ये नवनिर्मित जहाज अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं, जिनमें डिजिटल नेविगेशन सिस्टम, ट्रैकिंग सुविधाएं और सुरक्षा तंत्र शामिल हैं. इन तकनीकों से परिचालन दक्षता बढ़ेगी और समुद्री पारिस्थितिक तंत्र पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा. इससे भारत का मत्स्य पालन क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टिकाऊ और जिम्मेदार मत्स्य पालन की दिशा में अग्रसर होगा.

इस परियोजना से भारत की समुद्री मत्स्य अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई दिशा

यह आयोजन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) और मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि अवसंरचना विकास कोष (FIDF) जैसी योजनाओं के समन्वय को भी दर्शाता है, जिनका उद्देश्य मत्स्य उत्पादों की शीत शृंखला और मूल्य शृंखला अवसंरचना को मजबूत करना, गुणवत्ता सुधारना और वैश्विक बाजारों तक पहुंच बढ़ाना है.
इस पहल से न केवल मत्स्य पालन सहकारी समितियों और एफएफपीओ को मजबूती मिलेग,, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व वाले सहकारी उद्यमों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे तटीय समुदायों में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और समावेशी विकास को बल मिलेगा.
इस महत्वाकांक्षी परियोजना से भारत की समुद्री मत्स्य अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. इससे मछली निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और तटीय राज्यों में हज़ारों नए रोज़गार अवसर सृजित होंगे. गहरे समुद्र में मछली पकड़ने की यह पहल न केवल देश की खाद्य और पोषण सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी, बल्कि भारत को वैश्विक समुद्री व्यापार में एक सशक्त और निर्णायक स्थान दिलाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी.
Latest News

Bihar Politics: BJP का वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, पवन सहित 6 नेताओं को पार्टी से निकाला

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को सियासी बाजार पूरी तरह से गर्म हैं. बगावत करने वाले नेताओं पर दलों द्वारा...

More Articles Like This