सिवानः बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान जिले के रघुनाथपुर में चुनावी रैली में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष के मतदान करने की अपील की. रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ, जब मैं रघुनाथपुर में आया और आकर के मैंने देखा कि आरजेडी ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है. वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र में नहीं, देश और दुनिया में कुख्यात रहा है. नाम भी देखो ना!जैसा नाम, वैसा काम! जैसा नाम, वैसा काम…।
विकास कार्यों को आगे बढ़ाने वाला जनप्रतिनिधि चाहिएः सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपराधी नहीं, माफिया नहीं, विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए. गरीबों के साथ खड़ा होने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा का नंबर 108 है. 108 नंबर सनातन धर्म का शुभ नंबर है. किसी अशुभ को मत आने देना, किसी ऐसे व्यक्ति को मत आने देना जो यहां की पहचान के साथ संकट खड़ा करे.
आरजेडी और उनके लोग आज भी राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज आप देख रहे होंगे, आरजेडी और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं. सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण और कॉरिडोर के विकास के लिए किए जाने वाले कार्य का विरोध कर रहे हैं. यह आरजेडी के लोगों को बताना चाहिए.
सीएम योगी ने कांग्रेस पर भी बोला हमला
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होने के पहले उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राजर्षि दशरथ जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण पहले किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया है. कांग्रेस ने कहा था राम है ही नहीं. एक ने बिहार में और एक ने यूपी के अंदर नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया.

