50 हजार का इनामी पशु तस्कर वाकिफ मुठभेड़ में ढेर, चलाई थी पुलिस पर गोली

Must Read

Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर वाकिफ को मार गिराया है. जिले के रौनापार थाना इलाके में वाकिफ ढेर हो गया. जोकहरा गांव में छोटी सरयू नदी के पास लखनऊ STF, आजमगढ़ स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की टीम से पशु तस्करों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया पशु तस्कर वाकिफ गोली लगने से ढेर हो गया. जबकि उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

STF, पुलिस ने की थी घेराबंदी

रौनापार थाना के जोकहरा गांव के पास छोटी सरयू नदी के रास्ते पर गुरूवार देर रात लखनऊ STF, आजमगढ़ की स्वाट टीम और थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर बदमाशों व तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश वाकिफ ढेर हो गया, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए.

कई जिलों में 67 से अधिक दर्ज हैं मुकदमे

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान वाकिब उर्फ वाकिफ (27 वर्ष), पुत्र कलाम उर्फ सलाम, निवासी थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है. मारे गए बदमाश वाकिफ पर गौ तस्करी, चोरी, हत्या और लूट के आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर व जौनपुर समेत कई जिलों में 67 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह 50 हजार रुपये का इनामी था. पुलिस ने मौके से असलहा व कारतूस बरामद किए हैं और फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें. गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का भव्य आगाज! वाराणसी में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने किया उद्घाटन

 

Latest News

आगरा-मथुरा हाईवे पर हादसा, इजरायल से भारत भ्रमण को आए पर्यटक की मौत, साथी घायल

Mathura: इजरायल से भारत भ्रमण को आए पर्यटक की शुक्रवार सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसके साथ...

More Articles Like This