कार्यकर्ताओं ने मनाया Tejashwi Yadav का जन्मदिन, RJD नेता ने जताया बिहार के लोगों का आभार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता चुनावी अभियान में तोकत झोंक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के कार्यकर्ता पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाने और शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे. जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं पर तेजस्वी यादव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार के सभी लोगों का हृदय से आभार.

राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे राजद नेता

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम यहां केवल अपने नेता का जन्मदिन मनाने आए हैं. हम उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे बिहार की सेवा करते रहेंगे. हम चाहते हैं कि वे बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और राज्य और देश में शीर्ष स्थान पर पहुंचें. तेजस्वी यादव के समर्थकों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाए.

अखिलेश यादव ने दी Tejashwi Yadav को शुभकामनाएं

तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, “बिहार के जनप्रिय ‘नौकरी-नायक’ युवा नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की अनंत शुभकामनाएं.”

राकेश रोशन ने दी बधाई

राजद नेता राकेश रोशन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “जन-जन की उम्मीद, युवाओं के प्रेरणास्रोत बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में बिहार ने रोजगार, शिक्षा, सम्मान और खुशहाली के नए सपने देखे हैं. आपका संघर्ष, समर्पण और दूरदृष्टि ही आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. ईश्वर आपको दीर्घायु करें और शक्ति दें ताकि न्याय, समानता और विकास का यह सफर निरंतर आगे बढ़ता रहे. जनता को भरोसा है बदलाव अब रुकने वाला नहीं.” तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन को बीती रात परिवार संग केक काटकर सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी और बहन रोहिणी आचार्य मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्र निर्माण एवं सनातन संस्कार के प्रति समर्पण का पर्याय है ब्राह्मण: डा. दिनेश शर्मा

Latest News

फिलीपींस में अब फुंग-वोंग तूफान का कहर, देश में आपातकाल घोषित, पहले ही कालमेगी से गई 200 से ज्यादा की जान

Philippines: फिलीपींस में लगातार तबाही हो रही है. पहले कालमेगी तूफान ने नुकसान पहुंचाया, लेकिन अब इस साल का...

More Articles Like This