Helicopter Crashes In Russia: रूस से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. यहां दागिस्तान में यात्रियों से भरा एक हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया. इस हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे का डराने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जमीन से टकराने के कारण हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटा नजर आ रहा है.
हेलीकॉप्टर के क्रैश होन से घर में लगी आग
रूस के आपातकाल स्थित मंत्रालय के मुताबिक, यह एक निजी हेलीकॉप्टर था, जो दागिस्तान में एक घर के ऊपर क्रैश हुआ. इससे आसपास का इलाका भी आग की चपेट में आ गया. घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन अचानक बिगड़ने लगता है और हेलीकॉप्टर रेत के टीलों से जा टकराता है. यह टक्कर इतनी तेज थी कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटकर लटक गया. इसके बावजूद पायलट ने उड़ना भरने की कोशिश की.
जांच एजेंसियों के मुताबिक
नतीजतन हेलीकॉप्टर कुछ देर तक समुद्र पर मंडराता रहा और फिर अचानक तट पर बने एक घर के ऊपर जा गिरा. इस दुर्घटना की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, तकनीकी खराबी होने के कारण यह हादसा हुआ होगा. इसकी जांच की जा रही है.
The video of the Russian helicopter crashed into a house and exploded into a huge fireball leaving four defence plant workers dead. pic.twitter.com/UTMWK3LHvJ
— Shihab (@ShihabudeenMb) November 8, 2025

