नेपाल के बारा में हालात बेकाबू, Gen-Z और UML कैडर के बीच बढ़ा तनाव, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

Must Read

Gen-Z Protesters : एक बार फिर नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने विरोध करना शुरू किया है. बता दें कि नेपाल के बारा जिले में दूसरे दिन भी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में भारत की बिहार सीमा से लगे इस इलाके में बुधवार को Gen-Z प्रदर्शनकारियों और CPN-UML कैडरों के बीच शुरू हुई हिंसा गुरुवार को और भड़क गई. बता दें कि सुबह से ही सिमरा की सड़कों पर युवा जुटे और पुलिस से भिड़ते रहे. इस दौरान हालात को काबू से बाहर देखते प्रशासन ने कड़े नियम उठाए और दोपहर 1 बजे से शाम 8 बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया.

इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि कर्फ्यू इसलिए दोबारा लगाना पड़ा क्योंकि पुलिस पर हमला बढ़ रहा था. उन्‍होंने ये भी बताया कि गुस्साए Gen-Z प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने पिछले दिन की झड़प में नामजद UML कैडरों को गिरफ्तार नहीं किया. इसके साथ ही 19 नवंबर को हुए संघर्ष में छह Gen-Z समर्थक घायल हुए थे. इतना ही नही बल्कि विरोध प्रदर्शन इतना था कि टकराव सिमरा चौक और एयरपोर्ट के पास भी बढ़ गया और इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और एयरपोर्ट को ऑपरेशन रोकना पड़ा. UML नेताओं के जिले में चुनावी कार्यक्रमों से पहले माहौल और तनावपूर्ण है.

नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल

जानकारी के मुताबिक, पहले से ही नेपाल राजनीतिक उथल-पुथल में है. ऐसे में सितंबर में हुई बगावत में KP ओली सरकार गिरने के बाद देश अंतरिम व्यवस्था में है. बता दें कि उस हिंसा में 76 लोग मारे भी गए थे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने संसद भंग कर 5 मार्च 2026 को चुनाव की सिफारिश की, जिसके बाद अब पूरा देश अस्थिर माहौल में चुनावी मोड में है.

10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नी‍तीश कुमार

  • इसके साथ ही उधर, पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया. बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. ऐसे में इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ और भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार समारोह के बाद एक बार फिर पीएम मोदी का देसी अंदाज चर्चा में रहा. बता दें कि समारोह खत्म होने के बाद पीएम मोदी मंच से उतरते समय गमछा लहराते दिखे, जिसे देखकर भीड़ में जबरदस्त उत्साह फैल गया. उनके इस अंदाज को देखकर लोगों ने तालियों और नारों से पीएम का स्वागत किया. इसके साथ ही मोदी ने कई बार झुककर जनता को आभार भी जताया.

इसे भी पढ़ें :- उदयपुर की ग्रैंड शादी में शामिल होने भारत आ रहे ट्रंप जूनियर, आगरा में ताज का भी करेंगे दीदार

Latest News

21 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This