दिल्ली ब्लास्ट केस: NIA ने चार और मुख्य आरोपियों को दबोचा, कुल 6 की गिरफ्तारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Blast Case: दस नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में शामिल चार और मुख्य आरोपियों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 6 हो गई है. चारों को कुछ देर में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट सेशंस जज, पटियाला हाउस कोर्ट के प्रोडक्शन ऑर्डर पर चारों आरोपियों को एनआईए ने हिरासत में लिया.

हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान पुलवामा के डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, अनंतनाग के डॉ. अदील अहमद राथर, लखनऊ के डॉ. शाहीन सईद और शोपियां के मुफ्ती इरफान अहमद वागे के रूप में हुई है. इन सभी ने उस आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें कई बेगुनाह लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

दिल्ली ब्लास्ट केस में सबसे पहले आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कश्मीर के जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को भी गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने आत्मघाती हमला करने वाले उमर उन नबी की मदद की थी. अब पुलिस ने चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आतंकी हमले को अंजाम देने में उमर की मदद की थी.

आतंकी 6 दिसंबर के आसपास रच रहे थे बड़े हमले की साजिश

आतंकी 6 दिसंबर के आसपास बड़े हमले की साजिश रच रहे थे, क्योंकि इसी दिन 1992 में बाबरी मस्जिद गिरी थी. आतंकियों ने बड़े पैमाने पर ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी. हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया. वह श्रीनगर में सुरक्षाबलों को धमकी देने वाले पोस्टर लगाते नजर आया था.

इसके बाद आदिल की निशानदेही पर डॉक्टर मुजम्मिल और शाहीन की गिरफ्तारी हुई थी. बाद में फरीदाबाद से बड़ी संख्या में हथियार और 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था. इससे उमर नबी घबरा गया और समय से पहले ही हमला कर दिया, जिसमें कई लोग मारे गए. हालांकि, आतंकी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. इस मॉड्यूल से जुड़े कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एनआईए की जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है.

Latest News

अब पूरे साल की गिफ्टिंग होगी आसान, 30 नवंबर को भारत मंडपम में लॉन्च होगा Shubhkamnayeh प्लेटफॉर्म

आख़िरी समय पर गिफ्ट खोजने की टेंशन अब खत्म होने वाली है. चाहे जन्मदिन याद न रहे, सालगिरह की...

More Articles Like This