G20 Summit: साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मैक्रों ने पीएम मोदी से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया और दोनों नेताओं ने साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई. इस बीच खास बात ये रही कि कैमरों की चमक में दोनों की गहरी दोस्ती भी चमक रही थी.
वहीं, इस खास मौके पर एक ओर जहां मैक्रों भारत और फ्रांस की संबंधों की तारीफ करते दिखे तो वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी दोनों देशों की दोस्ती को दुनिया के भविष्य के लिए अच्छा बताया.
पीएम मोदी से मिलकर इमैनुएल मैक्रों ने जाहिर की खुशी
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ”शुक्रिया, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी. जब देश मिलकर आगे बढ़ते हैं तो वे और भी मजबूत होते हैं. हमारे देशों के बीच दोस्ती अमर रहे!”
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रेंच भाषा में दी प्रतिक्रिया
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात को सराहा. इस बीच खास बात ये भी रही कि पीएम मोदी ने एक्स पर फ्रांस देश की भाषा फ्रेंच में पोस्ट किया, उन्होंने लिखा कि ”जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई. हमने तमाम मुद्दों पर उपयोगी बातचीत की. भारत और फ्रांस के आपसी संबंध वैश्विक हित के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति बने हुए हैं. ”
Merci mon ami, cher @NarendraModi. Les nations sont plus fortes lorsqu’elles avancent ensemble. Vive l’amitié entre nos pays ! https://t.co/IX3umOVHG7
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) November 22, 2025
G20 समिट में इन नेताओं से मिले PM मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर कई देशों के नेताओं से मुलाकात की, जिसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शामिल है. इसके अलावा, G20 नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ग्लोबल डेवलपमेंट स्टैंडर्ड्स पर गहन पुनर्विचार का आह्वान किया.
इसे भी पढें:-CJI गवई आज होंगे रिटायर, न्यायमूर्ति सूर्यकांत होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस

