BSE के सेंसेक्स में शामिल होने से IndiGo में तेजी, Tata Motors PV का शेयर फिसला

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में सोमवार को बढ़त दर्ज की गई. इसका मुख्य कारण यह है कि कंपनी का स्टॉक 22 दिसंबर से बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा. एक्सचेंज द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, सेंसेक्स में इंटरग्लोब एविएशन टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल की जगह लेगा. दोपहर 1:30 बजे इंडिगो का शेयर 0.44% चढ़कर 5,868 रुपए पर था, जबकि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल का शेयर 0.62% गिरकर 360 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.

वर्तमान में इंडिगो का बाजार पूंजीकरण 2.27 लाख करोड़ रुपए

वर्तमान में इंडिगो का बाजार पूंजीकरण 2.27 लाख करोड़ रुपए है. वहीं, इसका पीई रेश्यो करीब 45 के आसपास है. पिछले छह महीनों में शेयर लगभग 9 प्रतिशत और 2025 में अब तक 28 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे चुका है. मौजूदा समय में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का बाजार पूंजीकरण 1.32 लाख करोड़ रुपए है और इसका पीई रेश्यो करीब 1.4 के आसपास है. बीते महीने टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल सेगमेंट को अलग-अलग करने का फैसला किया था, जिसके चलते 14 अक्टूबर को टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर एनएसई पर 400 रुपए पर सूचीबद्ध हुए थे.

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल की लिस्टिंग हाल ही में 12 नवंबर को एनएसई पर 335 रुपए के स्तर पर हुई थी. वहीं, महीने की शुरुआत में इंडिगो ने यह घोषणा की कि वह विमानन परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए 820 मिलियन डॉलर (करीब 7,294 करोड़ रुपए) का पूंजी निवेश करेगी. यह निवेश वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान विभिन्न किस्तों में जारी किया जाएगा. इसके साथ ही बीएसई ने सेंसेक्स 50 में भी बदलाव करते हुए इंडसइंड बैंक की जगह मैक्स हेल्थकेयर को शामिल करने का फैसला किया है.

स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 26 दिसंबर से बीएसई बैंकेक्स में चार नए बैंकों—केनरा बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया—को शामिल किया जाएगा.

Latest News

FY26 में भारत का कैपेक्स बढ़ा, निवेश में सकारात्मक संकेत

भारत के कैपेक्स परिदृश्य ने चालू वित्त वर्ष में आशावाद के संकेत दिए हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के...

More Articles Like This