Bharat Express Urdu Conclave: ‘बज़्म-ए-सहाफ़त’ के बैनर तले भारत एक्सप्रेस उर्दू कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री कपिल मिश्रा, भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय, शाहनवाज हुसैन समेत कई मंत्रियों और आला नेताओं के साथ बड़ी हस्तियां ने शिरकत की. उर्दू को बढ़ाने के लिए आयोजित अपनी तरह के इस खास कार्यक्रम को जमकर सराहा जा रहा है. कॉन्क्लेव में बात करते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने इस कार्यक्रम के लिए सीएमडी उपेंद्र राय की जमकर तारीफ की है.
यह कॉन्क्लेव उर्दू अकादमी दिल्ली (कला, संस्कृति और भाषा, दिल्ली सरकार) के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आभार जताया. पूरा कॉन्क्लेव सुबह 10 बजे से रात को 10 बजे तक चलने वाला है. इसमें कई सत्र आयोजित किए जाएंगे.
शाहनवाज हुसैन ने दी मुबारकबाद
उर्दू कॉन्क्लेव के इस खास आयोजन के लिए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने CMD उपेंद्र राय और भारत एक्सप्रेस को मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि उर्दू को बढ़ाने का काम उनके भारत एक्सप्रेस द्वारा किया जा रहा काम खास है. इसके लिए उपेंद्र राय साहब को मुबारकबाद देता हूं. अब उर्दू बोलचाल की भाषा बन चुकी है. उर्दू कि खिलाफत करने वाले भी उर्दू बोलते है. हालांकि, इसके उत्थान के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरत है.
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि मेरे द्वारा ही एयरपोर्ट में उर्दू अख़बार लगवाए गये. सिर्फ उर्दू के साथ ही मुश्किल नहीं है. बल्कि मुश्किल हिंदी के साथ भी है. उर्दू को कभी खत्म नहीं किया जा सकता. उर्दू हिंदुस्तान की ज़ुबान है, उर्दू का नुकसान उर्दू के जानने वालों से ही हुआ है. सुषमा स्वराज द्वारा भी उर्दू ज़ुबान अक्सर लोकसभा में बोली जाती थीं. उर्दू को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ मुस्लिम ही ठेका ना ले, इसको सभी हिंदुस्तानियों के जिम्मे होना चाहिए.
क्या बोले CMD उपेंद्र राय?
दिल्ली के बारे में बात करते हुए CMD उपेंद्र राय ने कहा कि 5 जनवरी 1997 को वो पहली बार दिल्ली आए थे. उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए कहा कि तब से लेकर अब तक दिल्ली काफी बदल गई है. हमने देखा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद गली-गली जा रही हैं. काम कर रही हैं और काम करने वालों को प्रोत्साहित कर रही हैं. CMD उपेंद्र राय ने दिल्ली सरकार के मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि नई सरकार रफ्तार के साथ काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने मंत्री कपिल मिश्रा के विजन की भी प्रशंसा की और कहा कि वह हमेशा नई चीजों को प्रोत्साहित करते हैं.
कहां देख सकते हैं कार्यक्रम ?
उर्दू कॉन्क्लेव (Bharat Express Urdu Conclave) का हमारा यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. आप देश प्रदेश और विदेश की तमाम खबरों को सीधे सेटेलाइट पर देख सकते हैं. हमारा चैनल फ्री डिश के चैनल नंबर 69, डिशटीवी के चैनल नंबर 671 पर, D2H के चैनल नंबर 753 पर, टाटा प्ले के चैनल नंबर 535 पर, एयरटेल के चैनल नंबर 324 पर, JIO फाइबर के चैनल नंबर 495 पर, DEN के चैनल नंबर 314 पर, हैथवे के चैनल नंबर 214 पर, FW फास्टवे के चैनल नंबर 308 पर उपलब्ध है. इसके साथ ही आप हमारे यूट्यूब चैनल, तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही हमारे वेबसाइट और एप पर भी हर खबर से रूबरू हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: ‘अब तक काफी बदल गई है दिल्ली’, उर्दू कॉन्क्लेव में CMD उपेंद्र राय ने राजधानी की पहली यात्रा को किया याद

