पंजाब में थाने के बाहर जोरदार धमाका, तीन घायल, मची अफरा-तफरी

Must Read

Punjab: पंजाब के गुरदासपुर में थाना सिटी के बाहर जोरदार धमाका हुआ. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं सड़क से गुजर रहे दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए. इनमें से एक को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मंगलवार रात करीब आठ बजे के आस-पास हुए इस जोरदार धमाके को पुलिस ने वहां से गुजर रहे ट्रक का टायर फटना बताया. जबकि, घायलों ने दावा किया कि वहां कोई ट्रक मौजूद नहीं था. घायल महिला के शरीर से डॉक्टरों ने कई छर्रे निकाले हैं.

पांच थानों व चौकियों पर ग्रेनेड एवं राकेट लांचर से हमले

इसी बीच बुधवार सुबह खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (केएलएफ) ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल थाने पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली. इससे पहले भी जिले में पांच थानों व चौकियों पर ग्रेनेड एवं राकेट लांचर से हमले हुए हैं. सभी में पहले पुलिस ने टायर फटना ही बताया था. बाद में जब आरोपी पकड़े गए तो ग्रेनेड व रॉकेट लांचर से हमले की बात कही थी. थाना सिटी के बाहर रात को अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे, तब वहां काफी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों ने ट्रक का टायर फटने की बात कही.

गुजर रहे ट्रक का टायर फटने से धमाका

वहीं SSP आदित्य ने कहा कि थाने पर कोई ग्रेनेड हमला नहीं हुआ है बल्कि वहां से गुजर रहे ट्रक का टायर फटने से धमाका हुआ था. ट्रक से निकली हवा और धमाके के कारण लोग घायल हुए हैं. घायल सपना शर्मा निवासी लाइब्रेरी चौक ने बताया कि वह थाने के बाहर पैदल जा रही थी कि अचानक तेज धमाका हुआ और वह काफी ऊपर उछलकर गिरी. चारों तरफ धूल फैल गई. वहां कोई ट्रक नहीं था. पुलिस कर्मियों से अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन वह घर छोड़ गए. पति रमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कहा कि गाड़ी का टायर फटने से पत्नी जख्मी हुई है.

शरीर पर 50 से अधिक जख्म देखे

पत्नी के दोनों पांव से खून निकलता देख वह पुराना सिविल अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने शरीर पर 50 से अधिक जख्म देखे व एक छर्रा निकाल सिर का स्कैन करवाया. रिपोर्ट देख घर भेज दिया. बुधवार को जब ग्रेनेड हमले की बात पता चली तो पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. पुलिस ने ग्रेनेड हमले की बात पूरी तरह नहीं नकारी व अपने हिसाब से इलाज कराने को कह दिया. उन्होंने रोष जताया कि अगर पुलिस को ग्रेनेड हमले का संदेह था तो रात को ही बता देते ताकि वे पत्नी का उस हिसाब से इलाज कराते.

इसे भी पढ़ें. पंजाब: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश ढेर, RSS नेता की हत्या से निकला कनेक्शन

Latest News

पूर्व पीएम इमरान खान की मौत? PTI समर्थकों शुरू किया आपात प्रदर्शन, अदियाला जेल प्रशासन ने बताया हकीकत

Imran Khan: पाकिस्तान में बुधवार की देर रात सोशल मीडिया पर अचानक पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान...

More Articles Like This