दिल्ली में ‘120 बहादुर’ टैक्स फ्री, फरहान अख्तर ने CM रेखा गुप्ता का जताया आभार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

120 Bahadur: अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म ’120 बहादुर’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी. अब एक हफ्ते बाद फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

सीएम गुप्ता का जताया आभार (120 Bahadur)

अपनी फिल्म को मिले इस रिस्पांस से फरहान अख्तर खुश हैं और उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है. फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर ‘120 बहादुर’ के टैक्स फ्री होने की जानकारी देते हुए पोस्ट किया है. फिल्म का पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा, “दिल्ली में अब ‘120 बहादुर’ टैक्स फ्री हो गई है. दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं. उनके इस समर्थन से साहस की यह कहानी और भी दूर तक पहुंच जाएगी.”

फिल्म को टैक्स फ्री करने का किया ऐलान

मतलब अगर आप शुक्रवार को फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदेंगे तो टिकट के पैसे कम देने होंगे. ये फैसला उस वक्त लिया गया है, जब आज शुक्रवार को पर्दे पर ‘गुस्ताख इश्क’ और ‘तेरे इश्क में’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार रात फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “ऐतिहासिक युद्ध फिल्म 120 बहादुर, 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में बहादुरी से लड़ने वाली 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के असाधारण साहस, नेतृत्व और बलिदान को श्रद्धांजलि देती है.”

अखिलेश यादव ने की फिल्म की तारीफ

उन्होंने लिखा, “यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरक नेतृत्व पर प्रकाश डालती है, जिनके कार्य और बलिदान भारत के सैन्य इतिहास में साहस के एक विशिष्ट प्रतीक हैं. वीर सैनिकों के सम्मान में दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में इस फिल्म को कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है. फिल्म के निर्माताओं को बधाई.” इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने फिल्म की तारीफ की थी.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि फिल्म देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों की बहादुरी को दिखाती है, जो हर मुश्किल हालात में देश की सीमाओं पर रहकर हमारी रक्षा करते हैं. ये एक सच्ची कहानी है, जिसे पर्दे पर बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है. ये फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए. हमारे देश के युवाओं को पता होना चाहिए कि युद्ध में एक सैनिक और पूरा देश कैसे मिलकर मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘वो मेरे लिए सब कुछ थे,’ धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द

Latest News

ईरान ने अपनी सेना को मजबूत करने के बजाए रूस को दिए 3 अरब डॉलर के हथियार, अब खुद की तैयारी पर उठ रहें...

Iran-Russia Arm Deal: ईरान में इस समय एक ओर जहां हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर...

More Articles Like This