‘पिता के जिंदा होने का…’, इमरान खान के बेटे कासिम के पोस्ट ने मचाई हलचल

Must Read

Imran Khan Jail Controversy : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बंद हुए दो साल से भी ज्यादा हो चुके हैं. बता दें कि वो करीब 845 दिन से सलाखों के पीछे हैं. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नही बल्कि पीटीआई के किसी नेता से भी मिलने नही दिया रहा है. इस मामले को देखते हुए पाकिस्तान की अदियाला जेल के बाहर देर रात ड्रामा हुआ. वहीं दूसरी ओर इमरान खान के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट की जिससे हर तरफ हलचल मच गई. साथ ही कई देश के हिस्सों में बेचैनी फैल गई.

कासिम खान ने पोस्ट ने मचाई हलचल

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में रहने वाले कासिम खान ने सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि इमरान खान को पिछले छह हफ्तों से ऐसी जगह रखा गया है, जहां पर उन्‍हें किसी से मिनले की अनुमति नहीं है और न ही उनको लेकर परिवार को कोई सूचना दी जा रही है. उन्‍होंने ये भी लिखा कि उनके पास अपने पिता के जीवित होने का भी कोई सबूत नहीं है. बता दें कि उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में तूफान मचा दिया है. फिलहाल कासिम और उनके भाई आम तौर पर राजनीति से दूर रहते हैं, लेकिन हालात कुछ ऐसे है इस बार वे खुलकर सामने आने पर मजबूर हो गए.

कोई अनहोनी हुई तो, जिम्मेदारी सीधे पाकिस्तान सरकार की होगी

इस मामले को लेकर कासिम ने कहा कि यह स्थिति सुरक्षा का हिस्सा नहीं बल्कि एक सोची-समझी योजना है, जिसमें उनके पिता को बिल्कुल अलग-थलग कर दिया गया है. उन्‍होंने ये भी आरोप लगाया कि कई बार अदालत के आदेश के बावजूद बहनों को जेल के अंदर उनसे मिलने नही दिया गया. इतना ही नही बल्कि वकीलों से भी नही मिलने दिया जा रहा. इस वजह से मामले पर रहस्य और बढ़ गया. लेकिन उन्‍होंने ये भी कहा कि अगर इमरान खान के साथ कोई अनहोनी हुई तो इसकी जिम्मेदारी सीधे पाकिस्तान सरकार की होगी.

अदियाला जेल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रावलपिंडी में अदियाला जेल के बाहर आधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने कोम मिला. बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नए नवेले मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी अदियाला जेल के बाहर इमरान ख़ान से मिलने के लिए धरने पर बैठे हैं. कहा जा रहा है कि वो धरने पर इसलिए बैठे हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया इस बात को देख सके कि कैसे पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर एक मुख्यमंत्री को इमरान खान से नहीं मिलने दिया जा रहा है.

मामले को लेकर सरकार का पक्ष बिल्कुल उल्टा

इस मामले को लेकर सरकार का पक्ष बिल्कुल उल्टा है. क्‍यों‍कि जेल प्रशासन ने घोषणा करते हुए बताया कि इमरान खान को किसी तरह की तकलीफ नहीं दी जा रही. उनका कहना है कि इमरान को जेल में वे सुविधाएं मिल रही हैं, जो किसी आम कैदी के लिए संभव नहीं होतीं. हालात को देखते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने तो यहां तक कहा कि इमरान को विशेष भोजन, जिम की सुविधा और आरामदायक व्यवस्था दी गई है.

जेल प्रशासन ने दिया अश्‍वासन

काफी लंबे समय से तनाव के बाद जेल प्रशासन ने कहा कि इमरान खान को उनकी बहन अलीमा खान और परिवार के अन्य सदस्यों को मुलाकात की अनुमति दी जाएगी. फिलहाल उनके इस बयान के बाद विरोध प्रदर्शन कुछ शांत होता नजर आ रहा है और सबकी निगाहें अब इस मुलाक़ात पर टिकी हुई हैं.

 इसे भी पढ़ें :- ताइवान को लेकर चीन ने जापान को दी चेतावनी, कहा- लाइन क्रॉस की तो…

Latest News

टिकट विवाद ने ली महिला की जान, नेवी अफसर की पत्नी को TTE ने चलती ट्रेन से फेंका

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा में पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 04089 ट्रेन से दिल्ली जा रही नौसेना अफसर की...

More Articles Like This