ऑपरेशन सागर बंधु: श्रीलंका में आपदा प्रभावित लोगों का भारतीय वायुसेना ने किया रेस्‍क्यू

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation sagar bandhu: श्रीलंका में तूफान दित्वाह के कारण आई आपदा से पीड़ित लोगों मदद के लिए भारत सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए ऑपरेशन सागर बंधु चलाया जा रहा है. इस दौरान भारतीय वायुसेना ने श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ मिलकर भूस्खलन से प्रभावित कोटमाले इलाके में 45 लोगों की जान बचाई.

बता दें कि जिस इलाके में ये सभी फंसे हुए थे, वह पूरी तरह से अलग-थलग था और संपर्क टूट गया था. ऐसे में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने 45 फंसे हुए लोगों को निकाला, जिनमें 6 गंभीर रूप से घायल और 4 बच्चे शामिल थे. उन्हें सुरक्षित कोलंबो पहुंचाया गया. बचाए गए लोगों में 12 भारतीय नागरिक और कई देशों के लोग शामिल थे. जमीन पर ऑपरेशन को मजबूत करने के लिए भारतीय वायु सेना ने रेस्क्यू और सफाई के कामों में मदद के लिए 57 श्रीलंकाई सेना के जवानों को भी प्रभावित इलाके में एयरलिफ्ट किया.

इन देशों के नागरिक थे शामिल

इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि श्रीलंका में भारत के चल रहे ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने श्रीलंका में फंसे लोगों को निकाला, जिनमें जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, स्लोवेनिया और यूनाइटेड किंगडम के नागरिक शामिल थे.

भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि आईएएफ के हेलीकॉप्टरों ने एक प्रतिबंधित क्षेत्र से फंसे यात्रियों को निकालने के लिए एक हाइब्रिड बचाव अभियान चलाया.

ऑपरेशन सागर बंधु कैसे दिया गया अंजाम

एक गरुड़ कमांडो के समूह को कोटमाले स्थित एक पूर्व-निर्धारित हेलिपैड तक पहुंचाने के लिए उतारा गया, जहां से 24 यात्रियों, जिनमें भारतीय भी शामिल थे, को कोलंबो पहुंचाया गया. इसी क्रम में तीन गंभीर रूप से घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए कोलंबो ले जाया गया.

वायुसेना के मुताबिक, श्रीलंका के कोटमाले क्षेत्र में भूस्खलन और प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों के कारण एक प्रतिबंधित क्षेत्र में यात्री फंस गए थे. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने इन लोगों को निकालने के लिए एक हाइब्रिड रेस्क्यू मिशन संचालित किया.  गरुड़ कमांडो को विंच की सहायता से हेलीकॉप्टर से नीचे उतारकर यात्रियों को रेस्क्यू किया.

इसे भी पढें:-5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवात दित्वाह, तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश जारी, पुडुचेरी में स्कूल बंद

Latest News

‘वर्तमान चुनौतियों पर ही नहीं, भविष्य के युद्धों की कर रहे तैयारी’, सेना दिवस पर बोले जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Army Chief Upendra Dwivedi: भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी गुरुवार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है....

More Articles Like This