पहले बुरेवेस्तनिक फिर पोसाइडन…, एक के बाद एक नए हथियार लॉन्च कर रहा रूस

Must Read

Russia : हाल के वर्षों में रूस ने दुनिया के सामने एक के बाद एक बेहद खतरनाक हथियार पेश किए हैं, जैसे- हवा में परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल बुरेवेस्तनिक, समुद्र के अंदर से हमलावर पोसाइडन अंडरवॉटर ड्रोन. इतना ही नही बल्कि इन्‍हें ले जाने के लिए बनी नई परमाणु पनडुब्बी खाबरोवस्क. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खाबरोवस्क की लॉन्चिंग रूस ने बीते 2 नवंबर को ही की है. माना जाता है कि ये प्रणालियां लंबी रेंज और भारी विनाश करने की क्षमता रखती हैं. अब सवाल यह है कि इन सबके साथ रूस का असली इरादा क्या है.

असीमित रेंजमिसाइल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुरेवेस्तनिक एक परमाणु रिएक्टर से चलने वाली क्रूज़ मिसाइल है, जिसे ईंधन खत्म होने की चिंता नहीं रहती. इसके साथ ही समुद्र की सतह के पास उड़कर रडार से बचने की कोशिश करती है. ऐसे में जानकारी देते हुए रूस ने बताया कि इसका परीक्षण 2024 में हुआ और इसे 2025 में सेना में शामिल किया जा रहा है, रूस ने दावा करते हुए कहा कि यह मिसाइल बहुत दूर तक पहुंच सकती है.

समुद्र के भीतर चलने वाली डूम्सडेमशीन

जानकारी के मुताबिक, पोसाइडन एक परमाणु-ऊर्जा संचालित अनमैनड अंडरवॉटर व्हीकल बताया जाता है. इसे लेकर रूस का कहना है कि यह 100 मेगाटन तक का न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकता है, इसके साथ ही बहुत गहराई तक डाइव कर सकता है. रूस ने ये भी कहा कि इसका सफल परीक्षण 5 नवंबर 2024 को हुआ और इसे जल्द सेवा में लाया जाएगा.

रूस से लॉन्‍च की नई परमाणु पनडुब्बी

ऐसे में 2 नवंबर 2025 को रूस ने खाबरोवस्क नाम की नई परमाणु पनडुब्बी लॉन्च की. विशेष रूप से यह पनडुब्बी पोसाइडन ड्रोन को ले जाने और खुले महासागर में छोड़ने के लिए बनी है. जानकारी देते हुए रूस ने बताया कि यह पनडुब्बी पोसाइडन को सुरक्षित और छिपा कर रखेगी, इसके वजह से रणनीतिक पहुंच और बढ़ेगी.

रूस का प्लान?

इस मिसाइल को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि रूस इन हथियारों के जरिए कई मकसद पूरा करना चाहता है, माना जाता है कि नाटो और पश्चिम को डराना चाहता है कि ताकि वे सीधे संघर्ष में न उतरें, इसके साथ ही समुद्र और ओपन ओशन से दुश्मन के तटों पर तेज और अप्रत्याशित हमला करने की क्षमता हासिल करना; प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, यह रणनीतिक दबाव व कूटनीतिक बढ़त भी देने वाला कदम माना जा रहा है.

 

Latest News

Australia: सिडनी में अंतरराष्ट्रीय बाल शोषण रैकेट का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार, हजारों वीडियो बरामद

Australia: सिडनी में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिसने चार आरोपियों को गिरफ्तार...

More Articles Like This