Indian Army Tank Accident: मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. इंदिरा गांधी नहर में इंडियन आर्मी का एक टैंक डूब गया. इस हादसे में आर्मी के एक जवान की मौत हो गई.
दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब सैनिक को टैंकों से नहर पार करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. यह अभ्यास श्रीगंगानगर के इंदिरा गांधी नहर में हो रही थी. इस दौरान टैंक में दो सैनिक मौजूद थे.
कई घंटों के बाद निकाला गया जवान का शव
जैसे ही टैंक नहर के बीचों-बीच पहुंचा, वह तेजी से पानी में डूबने लगा. एक जवान तो किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा फंस गया. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं. कई घंटों के ऑपरेशन के बाद सैनिक का शव निकाला गया. पुलिस ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.
एक्सरसाइज रूटीन ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि एक रूटीन ट्रेनिंग एक्सरसाइज चल रही थी, जिसमें बख्तरबंद गाड़ियां (टैंक) नहर पार करने की प्रैक्टिस कर रही थीं. तभी टैंक बीच में फंस गया और डूबने लगा. टैंक में दो सैनिक मौजूद थे. एक तो बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा फंस गया, जिससे उसकी जान चली गई.

