राजस्थान: ट्रेनिंग के दौरान इंदिरा गांधी नहर में डूबा सेना का टैंक, जवान की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Army Tank Accident: मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. इंदिरा गांधी नहर में इंडियन आर्मी का एक टैंक डूब गया. इस हादसे में आर्मी के एक जवान की मौत हो गई.

दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब सैनिक को टैंकों से नहर पार करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. यह अभ्यास श्रीगंगानगर के इंदिरा गांधी नहर में हो रही थी. इस दौरान टैंक में दो सैनिक मौजूद थे.

कई घंटों के बाद निकाला गया जवान का शव

जैसे ही टैंक नहर के बीचों-बीच पहुंचा, वह तेजी से पानी में डूबने लगा. एक जवान तो किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा फंस गया. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं. कई घंटों के ऑपरेशन के बाद सैनिक का शव निकाला गया. पुलिस ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

एक्सरसाइज रूटीन ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि एक रूटीन ट्रेनिंग एक्सरसाइज चल रही थी, जिसमें बख्तरबंद गाड़ियां (टैंक) नहर पार करने की प्रैक्टिस कर रही थीं. तभी टैंक बीच में फंस गया और डूबने लगा. टैंक में दो सैनिक मौजूद थे. एक तो बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा फंस गया, जिससे उसकी जान चली गई.

Latest News

देसी पिस्तौल और गोला-बारूद संग दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, गोलियां चलाकर लोगों में फैलाई थी दहशत

Jammu: जम्मू पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन देसी पिस्तौल, गोला-बारूद और...

More Articles Like This