Kabul: अफगानिस्तान में करीब एक लाख लोगों के सामने 13 साल के बच्चे ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर रूह कांप उठेगी. बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि हत्या का आरोपी था. जिसने एक परिवार की हत्या की थी. उस पर गोली चलाने वाला 13 वर्षीय किशोर उसी परिवार का सदस्य था. सजा के तहत बच्चे ने आरोपी सरेआम हत्या की.
दी थी फांसी की मंजूरी
तालिबानी अधिकारियों ने आरोपी की पहचान की. जिसके बाद अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था. इसके बाद तालिबान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने उसकी फांसी की मंजूरी दी थी. इसके बाद 13 वर्षीय लड़के से पूछा कि क्या वह दोषी ठहराए गए व्यक्ति को माफ करना चाहता है? इस पर बच्चे ने साफ मना कर दिया. इसके बाद अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से निवासियों को फांसी की सजा देखने के लिए प्रोत्साहित किया था. इसके लिए बकायदा नोटिस भी जारी किया गया और उसे व्यापक रूप से प्रसारित किया गया.
करीब एक लाख लोगों की जुटी थी भीड़
सार्वजनिक फांसी देखने के लिए स्टेडियम में करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटी थी. जिसके बाद तालिबानी अधिकारियों ने 13 साल के लड़के के हाथ में एक बंदूक थमा दिया और उसे हत्या करने का निर्देश दिया. कुछ ही देर में बच्चे ने स्टेडियम के अंदर घातक गोलियां चलाकर आरोपी को मौत के घाट उतार दिया. रिपोर्टस के मुताबिक तालिबान के सर्वोच्च न्यायालय ने फांसी दिए गए व्यक्ति की पहचान तलाह खान के पुत्र मंगल के रूप में की. मंगल को अब्दुल रहमान की हत्या करने का दोषी पाया गया था.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
सजा देने वाली घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें करीब एक लाख लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में गोली मारकर सार्वजनिक फांसी दी गई. गोलियों की आवाज के बीच धार्मिक नारे भी सुनाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें. इजरायल के साथ हुई बड़ी डिफेंस डील, ऑपरेशन सिंदूर में तबाही मचाने वाली यह मिसाइल भारत के नौसेना में होगी शामिल

